इस फूड डिलीवरी ऐप की कंपनी ने बदला अपना नाम, जानें इनसे जुड़े हर सवालों के जवाब

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने अपनी पेरेंट कंपनी का नाम बदलकर इटरनल लिमिटेड (Eternal Limited) कर दिया है. हालांकि, जोमैटो ऐप का नाम पहले की तरह बना रहेगा. कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल के अनुसार, यह फैसला रीब्रांडिंग के तहत लिया गया है. शेयरधारकों की मंजूरी के बाद यह बदलाव आधिकारिक हो जाएगा. इससे कंपनी को एक नई पहचान मिलेगी.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो (Zomato) ने अपनी पेरेंट कंपनी का नाम बदलने का फैसला किया है. कंपनी के बोर्ड ने इस फैसले को मंजूरी देते हुए नया नाम इटरनल लिमिटेड (Eternal Limited) रखने की घोषणा की है. हालांकि, अभी इसे लागू करने के लिए शेयरधारकों की स्वीकृति का इंतजार है. खास बात यह है कि यह बदलाव केवल पेरेंट कंपनी तक सीमित रहेगा, जोमैटो ऐप का नाम पहले की तरह ही बना रहेगा.

जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल के अनुसार, "हम इटरनल नाम का इस्तेमाल काफी पहले से कर रहे थे. जब हमने ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया, तभी हमने जोमैटो की जगह इटरनल नाम को पेरेंट कंपनी के रूप में मानना शुरू कर दिया था. इसका मकसद कंपनी और ब्रांड/ऐप के बीच स्पष्ट अंतर करना है." उनका कहना है कि भविष्य में अगर जोमैटो के अलावा कोई और प्रोडक्ट महत्वपूर्ण हो जाता है, तो कंपनी का नाम उसके दायरे में फिट बैठ सके, इसलिए यह बदलाव किया गया है.

कंपनी के सीईओ ने इसे कठिन फैसला बताया

इस फैसले के बाद जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने शेयरधारकों को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी. उन्होंने इसे "एक कठिन लेकिन आवश्यक निर्णय" बताया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ नाम बदलने का मामला नहीं है, बल्कि कंपनी की नई पहचान और बड़े लक्ष्यों की दिशा में एक अहम कदम है. उन्होंने आगे कहा कि इटरनल एक शक्तिशाली नाम है, जो हमें लगातार हमारे उद्देश्य की याद दिलाता रहेगा.

क्या ऐप का नाम भी बदलेगा?

नहीं, जोमैटो ऐप का नाम पहले की तरह बना रहेगा. यह बदलाव सिर्फ पेरेंट कंपनी के लिए किया गया है. हालांकि, इसका असर जोमैटो के स्टॉक टिकर पर जरूर दिखाई देगा.

क्या होगा असर?

नाम बदलने की खबर के बाद शेयर बाजार में जोमैटो के शेयरों में गिरावट देखी गई. कंपनी के शेयर 1.22% गिरकर ₹229.90 पर बंद हुए. पिछले एक साल में जोमैटो के शेयरों में 16% से अधिक की गिरावट आई है.

'इटरनल' नाम क्यों रखा गया?

इस नाम के पीछे का कारण बताते हुए दीपिंदर गोयल ने कहा कि इटरनल एक ऐसा नाम है, जो हमारे उद्देश्य और जिम्मेदारी को दर्शाता है. यह नाम अपने आप में एक वादा और चुनौती दोनों है. हमें इस पर खरा उतरना होगा, जो आसान नहीं होगा.

अब आगे क्या?

अगर शेयरधारकों की मंजूरी मिल जाती है, तो जल्द ही जोमैटो लिमिटेड की जगह इटरनल लिमिटेड आधिकारिक रूप से कंपनी का नया नाम बन जाएगा. इससे कंपनी को ब्रांड के तौर पर एक नई पहचान मिलेगी और इसके विस्तार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी.

Similar News