Telangana: मुथ्यलम्मा मंदिर पर हमला, घुसकर तोड़ी गई मूर्तियां, स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा
Telangana: सिकंदराबाद के मोंडा मार्केट डिवीजन में मुथ्यालम्मा मंदिर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इस दौरान स्थानिय लोगों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में हिंदू और उनके मंदिर सुरक्षित नहीं हैं. तेलंगाना में इससे पहले भी मंदिरों पर हमले किए गए हैं.;
Telangana: हैदराबाद में पासपोर्ट कार्यालय के पास कुर्मागुडा में मुथ्यलम्मा मंदिर पर अराजक तत्वों ने हमला बोल दिया. इस दौरान उन्होंने भगवान की मूर्ति तक तोड़ डाली. स्थानिय लोगों ने आरोप लगाया कि आए दिन यहां उनके भागवान और मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं.
महाकाली डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त के अनुसार, स्थानीय लोगों ने मार्केट पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत एक व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस फिलहाल मौके पर मौजूद है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. इलाके में तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है.
गुस्साए लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
मंदिर में हुए तोड़फोड़ से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सोमवार को मुथ्यलम्मा मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. हैदराबाद में मंदिरों पर लगातार हमले हो रहे हैं और हर हमले में मूर्तियों को टारगेट किया जा रहा है. ऐसे में हैदराबाद में मंदिरों की सुरक्षा पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
इससे पहले भी हो चुके हैं हमले
हैदराबाद में ही रक्षापुरम इलाके में इसी साल 26 अगस्त 2024 को कुछ लोगों ने भूलक्ष्मी मंदिर पर भी हमला कर दिया था. इस दौरान भी मंदिर से तोड़फोड़ की गई थी. इसके बाद भी लोगों ने नारेबाजी की थी और प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गई थी. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में मूर्ति तोड़ने के पीछे किसी राजनीति मकसद के सबूत नहीं मिले थे. ये पहली बार नहीं था. मिली जानकारी के मुताबिक, इस मंदिर पर 5 बार हमला हो चुका है.