BharatMatrimony पर हुई कुछ ऐसी गड़बड़, विवाहित महिला ने बताई सच्चाई, Video हुआ वायरल

इन दिनों एक मैट्रिमोनियल लाइट को लेकर विवाद चल रहा है जो कि भारत की नंबर 1 साइट मानी जाती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक एक महिला की प्रोफ़ाइल को प्लेटफ़ॉर्म की एलीट सब्सक्रिप्शन सेवा में दिखाया गया है. जिसे लेकर महिला खुलासा करते हुए नजर आई की ये सब फर्जी है. इस खुलासे के लिए महिला ने एक वीडियो शेयर किया, जिसके बाद से अन्य लोग भी अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं.;

( Image Source:  Social Media- swatimukund )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 6 Nov 2024 4:12 PM IST

भारत के जाने-माने मैट्रिमोनियल प्लेटफ़ॉर्म "भारतमैट्रिमोनी" को हाल ही में एक बड़े विवाद का सामना करना पड़ा है. यह विवाद तब सामने आया जब एक शादीशुदा महिला की फोटो को फ़र्जी प्रोफ़ाइल के तहत प्लेटफ़ॉर्म की एलीट सब्सक्रिप्शन सेवा में दिखाया गया. इस मामले का राज खोलने वाली महिला स्वाति मुकुंद हैं, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने अनुभव को शेयर करते हुए भारतमैट्रिमोनी को "घोटाला" करार दिया. इस वीडियो में उन्होंने साफ किया कि वे अपने पति से किसी मैट्रिमोनियल ऐप के ज़रिए नहीं मिलीं और लोगों को प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहने की सलाह दी.

स्वाति मुकुंद का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने प्लेटफ़ॉर्म पर उनके फ़ोटो के फ़र्जी इस्तेमाल का खुलासा किया. उन्होंने कहा, "तो, यह भारत के नंबर 1 और सबसे भरोसेमंद मैट्रिमोनियल ऐप, भारतमैट्रिमोनी पर एक पोस्ट है." वीडियो में ऐप का एक स्क्रीनशॉट दिखता है, जिसमें "भारतमैट्रिमोनी स्कैम" लिखा हुआ है.

स्वाति ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि उनकी फोटो का इस्तेमाल उनके पति के बिना उनकी सहमति के किया गया, जो वीडियो के पहले भाग में ही मौजूद थे. उन्होंने साफ कहा, "रिकॉर्ड के लिए, यह मेरे पति हैं और मैंने इनमें से किसी भी ऐप पर उन्हें नहीं पाया."

भारतमैट्रिमोनी की एलीट सब्सक्रिप्शन सेवा पर सवाल 

स्वाति ने अपनी प्रतिक्रिया में प्लेटफ़ॉर्म की एलीट सब्सक्रिप्शन सेवा की बात कही, जहाँ प्रोफाइल की क्यूरेटिंग का दावा किया जाता है. उन्होंने कहा, "यह वास्तव में हैरान करने वाला था कि भारतमैट्रिमोनी की एलीट सब्सक्रिप्शन सेवा, जहाँ वे लोगों से बहुत पैसे वसूलते हैं, बिना किसी सही वेरिफिकेशन के फ़र्जी प्रोफाइल दिखा रही है."

स्वाति के वीडियो के बाद, अन्य लोगों ने भी अपने अनुभव शेयर किया. किसी ने बताया कि उन्होंने 1.5 लाख रुपये खर्च करके इस सेवा का इस्तेमाल किया, लेकिन यह "सबसे बड़ा घोटाला" साबित हुआ. एक अन्य ने सलाह दी कि "इस पर बड़ा मुकदमा करना चाहिए."

शादीशुदा लोगों की प्रोफाइल का इस्तेमाल

कई लोगों ने कहा कि यह सिर्फ भारतमैट्रिमोनी ही नहीं, बल्कि अन्य मैट्रिमोनियल साइट्स भी शादीशुदा लोगों की प्रोफाइल का इस्तेमाल करती हैं. उन्होंने इस बात पर ध्यान देने की सलाह दी कि ऐसी साइट्स पर जो भी प्रोफाइल मिलती हैं, वे असल में सही होनी चाहिए.

स्वाति मुकुंद ने भारतमैट्रिमोनी जैसे प्लेटफ़ॉर्म के लोगों को सचेत रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा, "मैं इस प्लेटफ़ॉर्म के सभी लोगों से आग्रह करती हूँ कि इस तरह के किसी भी ऐप का इस्तेमाल करने से पहले चेक कर लें, क्योंकि जो चीज़ें दिखती हैं, वे हमेशा वैसी नहीं होती हैं."

Similar News