चलती कार, गर्लफ्रेंड की गोद में सिर और फिर अचानक... 15 मिनट 38 सेकंड के Viral MMS के बाद Sofik SK के इस VIDEO ने इंटरनेट में लगाई आग
Sofik SK Girlfriend Kissing Video: बंगाल के लोकप्रिय डिजिटल क्रिएटर सोफिक इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार वायरल वीडियोज़ के कारण चर्चा में हैं. पहले उनका करीब 16 मिनट का कथित MMS सामने आया था, जिसे बाद में फर्जी और डीपफेक बताया गया. अब उनकी अपनी कथित गर्लफ्रेंड के साथ कार और बेडरूम में लिपलॉक करते हुए कई क्लिप्स सामने आई हैं, जिन्हें लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. इसी बीच उनका “नागिन डांस” वाला वीडियो भी जमकर ट्रोल हो रहा है. सोशल मीडिया पर यह बहस छिड़ी है कि वीडियो असली है या एडिटेड. हालांकि, किसी भी वायरल MMS की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।;
Sofik SK Girlfriend Kissing Trending Video, Bengali Influencer Viral MMS: बंगाल के लोकप्रिय डिजिटल क्रिएटर Sofik SK इन दिनों सोशल मीडिया पर गदर काटे हुए हैं. उनका करीब 16 मिनट (15 मिनट 38 सेकंड) का कथित MMS वायरल हुआ था, जिसके बाद वे सुर्खियों आ गए हैं. हालांकि, इस वीडियो को फर्जी और डीपफेक बताया गया है. इस बीच, उनका गर्लफ्रेंड के साथ लिपलॉक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में बंगाली इन्फ्लुएंसर Sofik अपनी कथित गर्लफ्रेंड के साथ एक चलती कार में नजर आ रहा है, जहां उसका सिर गर्लफ्रेंड की गोद में है. सोफिक सो रहा होता है. इसी दौरान गर्लफ्रेंड उसको किस करती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
दूसरे वीडियो में, सोफिक और उसकी गर्लफ्रेंड कार में ही नजर आते हैं. दोनों कहीं चलने की बात करते हैं. इस दौरान सोफिक अपनी गर्लफ्रेंड को बांहों में भरता और उसे किस करता हुआ दिखाई देता है.
तीसरे वीडियो में वह बेड पर अपनी गर्लफ्रेंड से लिपलॉक करता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- My Girlfriend.
कौन है Sofik SK?
Sofik SK, Palli Gram TV का प्रमुख एक्टिंग मेंबर है. वह अपने कॉमेडी, ड्रामा और लोकनाट्य-स्टाइल वीडियोज़ के लिए जाना जाता है.'Sofiker Chalaki', 'Judge vs Police' और 'Master Plan' जैसे वायरल वीडियो उसके फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इन वीडियो में उसकी कॉमिक टाइमिंग और गांव की नाटक शैली वाली एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आती है.
सोफिक का ‘नागिन डांस’ वीडियो वायरल होने पर किया जा रहा ट्रोल
हाल ही में सोफिक का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक लड़की के साथ रील बनाता दिख रहा है. बैकग्राउंड में चल रहे गाने की लाइन, “हसीना हो पसीना, तू ता नागिन वाला डांस करेलू” से उसे काफी ट्रोल किया जा रहा है. कई यूज़र्स ने इसे कथित MMS विवाद से जोड़ते हुए मीम्स तक बना डाले. कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वीडियो में दिख रही लड़की का नाम दूस्तू सोनाली है. हालांकि, इन दावों की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.
वीडियो असली है या फेक?
वायरल क्लिप सामने आते ही बहस छिड़ गई. कुछ लोग इसे रियल बता रहे हैं, जबकि कई इसे डीपफेक या एडिटेड वीडियो करार दे रहे हैं. मामला चर्चा में इसलिए है क्योंकि हाल में कई यूट्यूबर्स और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स के कथित MMS वायरल हुए हैं, जिसमें बिहार की भोजपुरी कलाकार काजल कुमारी भी शामिल हैं.
State Mirror Hindi यह स्पष्ट करता है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी कथित MMS या वायरल क्लिप की अब तक किसी भी आधिकारिक स्रोत द्वारा पुष्टि नहीं की गई है. यह न्यूज केवल इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो के आधार पर है.