Sofik SK MMS : 'मेरा भाई जैसा दोस्त ही निकला गद्दार....' सोफिक ने खोली पूरी पोल, रोते हुए मांगी माफी

अब सोफिक खुद सामने आए और एक लंबा वीडियो बनाकर सारी सच्चाई बताई. उन्होंने बंगाली भाषा में बहुत इमोशनल होकर पूरा मामला समझाया. सोफिक ने कहा, 'यह वीडियो एक साल से भी ज़्यादा पुराना है. उस समय मैं जो था, आज मैं वैसा बिल्कुल नहीं हूं मैं अब पूरी तरह बदल चुका हूं.;

( Image Source:  Instagram : sofik1___sonali )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 20 Nov 2025 5:00 PM IST

पश्चिम बंगाल के एक बहुत लोकप्रिय यूट्यूबर और डिजिटल क्रिएटर हैं सोफिक एसके वे 'पल्ली ग्राम टीवी' नाम के चैनल चलाते हैं. उनकी कॉमेडी वीडियो, बंगाली नाटक और ग्रामीण अंदाज़ की रील्स को लाखों लोग पसंद करते हैं. लोग उन्हें बहुत चाहते हैं. हाल ही में सोफिक का एक बहुत ही निजी (प्राइवेट) वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया. यह वीडियो उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ का था और इसमें आपत्तिजनक दृश्य थे. वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया और लोग इसे बार-बार शेयर करने लगे. इससे सोफिक की बहुत बदनामी हुई.

अब सोफिक खुद सामने आए और एक लंबा वीडियो बनाकर सारी सच्चाई बताई.  उन्होंने बंगाली भाषा में बहुत इमोशनल होकर पूरा मामला समझाया. इंडिया टुडे के मुताबिक, सोफिक ने कहा, 'यह वीडियो एक साल से भी ज़्यादा पुराना है. उस समय मैं जो था, आज मैं वैसा बिल्कुल नहीं हूं मैं अब पूरी तरह बदल चुका हूं और सिर्फ़ अपने काम पर ध्यान देता हूं.' सोफिक ने बताया कि उनके कुछ करीबी दोस्त उनकी तरक्की देखकर जलने लगे थे. वे नहीं चाहते थे कि सोफिक आगे बढ़े. इसी जलन की वजह से उन्होंने यह पुराना वीडियो लीक कर दिया. 

वीडियो उनके पास भी नहीं था

सोफिक ने साफ कहा, 'यह वीडियो मेरे फ़ोन में भी नहीं था. वह वीडियो मेरी उस समय की गर्लफ्रेंड के फ़ोन में था. हम दोनों एक-दूसरे पर बहुत भरोसा करते थे. एक दिन हम लोग साथ थे और हमारा एक बहुत करीबी दोस्त भी था. हमने मज़ाक-मज़ाक में दोनों अपने फ़ोन उस दोस्त को दे दिए क्योंकि उसे हमारे फ़ोन के पासवर्ड पता थे. हम उसे अपना भाई मानते थे, हर बात बताते थे.' उस दोस्त ने चुपके से दोनों के फ़ोन से वह प्राइवेट वीडियो निकाल लिया और सोफिक को ब्लैकमेल करने लगा. सोफिक इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने उस दोस्त से सारे रिश्ते-नाते तोड़ दिए और बात करना बंद कर दिया. 

बदला लेने के लिए लीक किया

दोस्त को यह बात बहुत बुरी लगी. बदला लेने के लिए उसने वह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया और वायरल करवा दिया.  सोफिक ने कहा, 'मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मेरा भाई जैसा दोस्त ऐसा कर सकता है. अगर वह मुझे मार भी देता तब भी मैं सह लेता, लेकिन यह धोखा मैं कभी नहीं सोच सकता था.' सोफिक ने कहा, 'कई लोग सोच रहे होंगे कि मैं झूठ बोल रहा हूं' इसलिए उन्होंने सबूत के तौर पर उस दोस्त के कुछ पुराने वॉइस मैसेज और एक वीडियो भी दिखाया जिसमें साफ पता चलता है कि ब्लैकमेल की कोशिश हुई थी. 

माफ़ी मांगी और अनुरोध किया

अंत में सोफिक ने हाथ जोड़कर सब से माफ़ी मांगी उन्होंने कहा, 'मेरी सबसे बड़ी गलती यही थी कि मैंने ऐसा निजी वीडियो बनने ही दिया. मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए था. मैं अपने आत्मसम्मान को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था. मेरे पास वह वीडियो कभी था ही नहीं कि मैं खुद लीक करूं जो लोग अभी भी वह क्लिप शेयर कर रहे हैं, प्लीज उसे आगे न फैलाएं मुझे माफ़ कर दें.' 

Similar News