सोफिक की 'हसीना', असम की Dhunu और कपल का 19 मिनट 34 सेकेंड का कांड; क्या तीनों का एक ही है कनेक्शन? देखिए Viral Clip

बंगाली इंफ्लुएंसर Sofik SK का MMS लीक होने के बाद सोशल मीडिया पर नया बवाल मचा है. अब असम की Dhunu और एक कपल का 19 मिनट 34 सेकेंड वाला वीडियो भी वायरल हो रहा है. तीनों क्लिप्स के सामने आने के बाद यूजर्स कनेक्शन तलाश रहे हैं-क्या ये किसी बड़े कंटेंट रैकेट का हिस्सा हैं या सिर्फ अलग-अलग लीक?;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 5 Dec 2025 8:57 PM IST

सोशल मीडिया इन दिनों एक के बाद एक वायरल MMS कांडों से थर्रा गया है. पहले बंगाल के मशहूर इंफ्लुएंसर सोफिक SK का क्लिप सामने आया, फिर असम की वायरल गर्ल Dhunu का अपने टीचर के साथ वीडियो और अब 19 मिनट 34 सेकेंड का कथित सेक्स क्लिप-तीनों ने मिलकर इंटरनेट पर ऐसा तूफ़ान ला दिया कि प्लेटफॉर्म्स पर बस इसी की चर्चा होने लगी.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें 

छोटे-छोटे कट वीडियोज़, दावे, कयास और अफवाहें इस कदर बढ़ीं कि लोग इन तीनों मामलों को एक-दूसरे से जोड़ने लगे. लेकिन क्या वाकई इन तीनों का कोई कनेक्शन है? क्या सोशल मीडिया पर फैल रही थ्योरी सही है या फिर सब महज़ भ्रम? आइए जानते हैं वायरल कांडों का पूरा सच.

ट्विटर पर हमें फॉलो कर पढ़ें खबरें सबसे पहले, क्लिक करें

सोफिक MMS कांड: बंगाली इंफ्लुएंसर का वीडियो जिसने शुरू किया भूचाल

बंगाल के पॉपुलर इंफ्लुएंसर सोफिक SK का कथित MMS आते ही इंटरनेट पर हंगामा मच गया. वीडियो सामने आने के बाद उन्हें भारी ट्रोलिंग, नफरत और अफवाहों का सामना करना पड़ा. क्लिप्स वायरल होते ही यूज़र्स ने अजीबो-गरीब दावे करने शुरू कर दिए और कई चैनलों पर इसे सनसनी की तरह फैलाया गया.

असम की Dhunu का सेक्स वीडियो: टीचर सस्पेंड, फिर कराई गई शादी

सोफिक का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि असम की वायरल गर्ल Dhunu Jhoni का अपने ही टीचर के साथ अंतरंग वीडियो सामने आ गया. वीडियो वायरल होते ही हंगामा इतना बढ़ा कि प्रशासन को दखल देना पड़ा- टीचर को सस्पेंड कर दिया गया, स्थानीय समुदाय ने दोनों की शादी करा दी,बाद में पता चला कि टीचर दो बच्चों के पिता हैं. मामला सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हुआ और लोग इसे सोफिक वाले कांड से जोड़ने लगे. 19 मिनट 34 सेकेंड का कांड: फर्जी वीडियो या AI की करतूत?

तीसरा और सबसे ज्यादा चर्चा में रहा 19 मिनट 34 सेकेंड का कथित सेक्स वीडियो, जिसे लेकर गूगल भर में हंगामा मच गया. कई छोटे-छोटे क्लिप शेयर होते रहे और दावा किया गया कि यह भी सोफिक या Dhunu से जुड़ा है. लेकिन हकीकत यह है कि इस कपल की पहचान पर अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई. कई तथ्य बताते हैं कि वीडियो AI-Generated हो सकता है. इंटरनेट पर फैलाया गया अधिकांश कंटेंट फर्जी और भ्रामक है.

क्या तीनों का कोई कनेक्शन है? सोशल मीडिया का सबसे बड़ा भ्रम

तीनों वायरल कांडों पर यूज़र्स एक ही कहानी बुनकर फैला रहे हैं, लेकिन सच्चाई बिल्कुल अलग है. सोफिक एक बंगाली डिजिटल क्रिएटर हैं. Dhunu असम की रहने वाली वायरल लड़की है. 19 मिनट 34 सेकेंड वाला वीडियो किसका है-यह अब तक साफ नहीं. यानी तीनों मामले पूरी तरह अलग हैं और सोशल मीडिया पर चल रही ‘कनेक्शन वाली थ्योरी’ सिर्फ अफवाह है.

Similar News