डेट के बाद लड़के ने किया रिजेक्ट, लड़की ने मांगा UPI! नेटिज़न्स बोले - क्वीन मूव, ब्रेकअप पेमेंट मोड ऑन!

सोशल मीडिया पर एक लड़की का ‘सैवेज’ रिप्लाई वायरल हो गया, जब एक लड़के ने डेट के बाद उसे बड़े सभ्य अंदाज में रिजेक्ट कर दिया. लड़की ने भावनाओं में बहने या बहस करने के बजाय बेहद क्लासी जवाब दिया - “Hey, that’s ok. I wanted to know your UPI for splitting the bill.” यानी उसने रिजेक्शन को भी ग्रेस और सेल्फ-रिस्पेक्ट के साथ हैंडल किया.;

( Image Source:  Sora AI )
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

पहली डेट के बाद रिजेक्शन मिलना किसी के लिए भी मुश्किल पल हो सकता है - कोई दुखी हो जाता है, कोई ओवरथिंक करता है, लेकिन इस लड़की ने जो किया, उसने पूरे इंटरनेट को जीत लिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस कहानी में एक लड़की ने अपने ‘डेट रिजेक्शन’ को इतनी ग्रेस और सैवेज स्टाइल में हैंडल किया कि लोग कहने लगे - “इसको कहते हैं लेवल अप!”

दरअसल, Reddit पर “Well…” टाइटल से एक पोस्ट शेयर की गई, जिसमें लड़की ने अपनी चैट का स्क्रीनशॉट डाला. कहानी कुछ यूं है - डेट के अगले दिन लड़की ने बड़े कैजुअल अंदाज में मैसेज किया, “Hey, how’s it going?” इसके जवाब में लड़के ने पूरी सभ्यता से लिखा, “Hey, thanks again for yesterday - I genuinely enjoyed our time together.” उसने आगे लिखा कि उसे लगा कि उनकी पर्सनैलिटीज़ एक-दूसरे से मैच नहीं करतीं, इसलिए शायद यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ेगा.

“You’re a great person…” – फिर आया ट्विस्ट!

लड़के ने कहा, “You’re a great person, and I wish you all the best ahead. Take care!” यानी उसने विनम्रता से रिजेक्ट किया. अब आमतौर पर कोई लड़की ऐसे टेक्स्ट के बाद ‘सीन’ पर छोड़ देती या एक ठंडा रिप्लाई भेजती - लेकिन इस लड़की ने एक ऐसा रिप्लाई दिया जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.

उसने शांति से लिखा, “Hey, that’s ok.” और अगले ही पल एक ऐसा लाइन डाला जिसने उसे Internet Queen बना दिया - “I wanted to know your UPI for splitting the bill.”

जी हां! रिजेक्शन के तुरंत बाद लड़की ने UPI आईडी मांग ली ताकि वो बिल का अपना हिस्सा भेज सके! इस एक लाइन ने उसे सोशल मीडिया पर लेजेंड बना दिया.

सोशल मीडिया पर बजी तालियां

लड़की का यह रवैया लोगों को बेहद पसंद आया. यूज़र्स ने कहा, “Absolute Queen behaviour!”, “This is class!”, और “Chad move, rarely seen in a woman.” कुछ ने लिखा कि ये असली equality move है - बिना इमोशनल ड्रामा, सीधे और साफ व्यवहार.

कुछ यूज़र्स ने तो यह भी कहा कि लड़के का मैसेज इतना परफेक्ट था कि शायद उसने AI chatbot से लिखवाया होगा! एक यूज़र ने मजाक में लिखा, “5-6 line likhne ke liye bhi GPT… God bless that person.”

क्या लड़की ने पूरा बिल भरा था?

जब कुछ लोगों ने यह समझा कि लड़की ने पूरा बिल भरा था, तो उसने तुरंत क्लैरिफाई किया - “No, he paid in full after agreeing we split it.” यानी डेट पर दोनों ने पहले तय किया था कि खर्चा आधा-आधा होगा, लेकिन लड़के ने पूरा पेमेंट कर दिया था, इसलिए उसने बाद में उसका हिस्सा भेजना चाहा.

इंटरनेट रिएक्शन:

- “Queen move! Grace with accountability.”

- “She handled rejection better than 90% people out there.”

- “UPI भेजो, इमोशन्स नहीं!”

इस छोटी सी चैट ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा सबक दे दिया - सेल्फ-रिस्पेक्ट, ग्रेस और इक्वल रेस्पॉन्सिबिलिटी का कॉम्बिनेशन आज की रियल डेटिंग करंसी है. और जिसने UPI मांगा, वो सिर्फ बिल नहीं बांट रही थी - वो अपनी गरिमा और स्वाभिमान को भी बराबर रख रही थी.

Similar News