दिल्ली में 15 साल बाद टूटा बारिश का रिकॉर्ड, पहाड़ों पर जारी रहेगी बर्फ बारी, जानें क्या कहती है IMD की रिपोर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि आज भी कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी रहेगी. इसके अलावा, मैदानी जगहों पर बारिश होने की संभावना है. वहीं, इस बार दिल्ली में 15 साल बाद बारिश का रिकॉर्ड टूटा है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 28 Dec 2024 9:31 AM IST

देश में शीतलहर जारी है. जहां मैदानी इलाकों में बारिश पड़ रही है. वहीं, दूसरी ओर पहाड़ों पर भारी बर्फ बारी ने लोगों को परेशान कर दिया है. मौसम विभाग ने आज भी कई जगहों पर बारिश, ओले और बर्फ बारी का अनुमान लगाया है. इसके चलते ठंड बढ़ सकती है. वहीं, भारत की राजधानी दिल्ली और उत्तर पश्चिम इलाकों में जमकर बारिश हो रही है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि आज पश्चिमी हिमालय में बारिश, बर्फबारी और तूफान आ सकता है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फ पड़ेगी. इसके साथ ही, पंजाब हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में बारिश, बिजली और तेज हवाएं चल सकती हैं.

इस शहर में गिरेंगे ओले

इसके साथ ही, आंतरिक महाराष्ट्र और गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, विदर्भ, पश्चिम मध्य प्रदेश जैसे इलाकों में भी बारिश और बिजली गरजेगी. इसके अलावा, मध्य प्रदेश में कई जगहों पर ओले गिर सकते हैं. 

कश्मीर में भारी बर्फ बारी

कश्मीर में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. कश्मीर में चिल्लई कलां की शुरुआत हो चुकी है, जो हर 21 दिसंबर से 29 जनवरी तक रहता है. इस समय में जमकर बर्फ पड़ती है. कश्मीर में इस 40 दिन की अवधि के दौरान रातें सर्द होती हैं और दिन का तापमान सिंगल डिजीट में रहता है. इस दौरान सबसे ज्यादा ठंड पड़ती है. शुक्रवार के दिन कई जगहों पर बर्फ बारी हुई. इसके अलावा, घाटी के ज्यादातर स्थानों पर तापमान न्यूनतम से थोड़ा ऊपर था.

श्रीनगर में हुई पहली बर्फबारी

मौसम विभाग ने बताया कि कश्मीर के गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट, सोनमर्ग और पहलगाम के पर्यटक रिसॉर्ट, गुरेज, जोजिला, साधना टॉप, मुगल रोड तथा बांदीपुरा, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों के कई इलाकों में बर्फबारी हुई. इसके अलावा, श्रीनगर, गांदरबल, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जैसे मैदानी इलाकों में भी पहली बर्फबारी हुई.

दिल्ली में सबसे ज्यादा बारिश

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार के दिन जमकर बारिश हुई. इसने पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जहां तापमान तेजी से गिरा और 14.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा. मौसम विभाग ने बताया कि बारिश गुरुवार की देर रात शुरू होकर अगले दिन तक जारी रही. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी दिल्ली एनसीआर में कई जगह बारिश हो सकती है.


Similar News