नए साल में फोन खरीदना आपकी जेब पर पड़ सकता है भारी, AI बनेगा सबसे बड़ी वजह
स्मार्टफोन के शौकीन सब होते हैं. आज-कल इसकी कीमत भी बढ़ती जा रही है. कीमत बढ़ने के बहुत से कारण है. ऐसा कहा जा रहा है कि 2025 से फोन की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है. आखिर क्या है इसके पीछे की वजह, क्यों महंगे होंगे फोन.....जानें पूरी डिटेल.;
इन दिनों स्मार्टफोन की कीमत बहुत महंगी हो गई हैं. इस समस्या के 3 कारण हैं. पहला ये कि फोन के कॉम्पोनेंट्स की कीमत बढ़ रही, दूसरा 5G नेटवर्क आने से खर्च बढ़ रहा और तीसरा नई टेक्नोलॉजी जैसे AI का इस्तेमाल. काउंटरप्वाइंट की रिसर्च के मुताबिक, 'स्मार्टफोन की एवरेज कीमत 2024 में 3% और 2025 में 5% बढ़ सकती है.' यह इसलिए हो रहा है क्योंकि अब लोग ज्यादा प्रोसेसर और AI वाले महंगे फोन खरीद रहे हैं.
AI-Chips की वजह से बढ़ रही फोन की कीमत
फोन की कीमत बढ़ने की सबसे मेन वजह जनरेटिव AI है. इसकी वजह से ही फोन की कीमत बढ़ रही हैं. लोग इन दिनों AI के फीचर्स को बहुत पसंद कर रहे हैं. 'यही वजह है कि फोन बनाने वाली कंपनियां ज्यादा स्ट्रांग CPU, NPU और GPU वाले चिप्स बना रही हैं.' इन चिप्स को बनाने के लिए ज्यादा खर्चा लगता है. रिपोर्ट के मुताबिक.... 'जैसे-जैसे हम AI फोन के जमाने में जा रहे हैं, AI फीचर्स की वजह से कीमतें और बढ़ सकती हैं.'
चिप्स बनाने की नई टेक्नोलॉजी
नए टेक्नोलॉजी से चिप्स बनाने की वजह से भी कॉम्पोनेंट्स की कीमत बढ़ रही है, जैसे- 4nm और 3nm...ये टेक्नोलॉजी छोटे और अच्छे चिप्स बनाती है, लेकिन इसो बनाने के लिए बहुत खर्चा होता है. वहीं आपको बता दें कि हार्डवेयर के अलावा, सॉफ्टवेयर और AI के नए तरीकों की वजह से भी स्मार्टफोन की कीमत बढ़ रही हैं. जैसे-जैसे स्मार्टफोन में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है, वैसे ही पैसे भी बढ़ रहे हैं.
नई टेक्नोलॉजी के तमाम फायदे
भले ही स्मार्टफोन की कीमत बढ़ रही है, लेकिन इन नई टेक्नोलॉजी से बहुत से तमाम फायदे भी मिलते हैं. AI स्मार्टफोन बहुत से नए यूनिक फीचर्स देता है...अच्छा कैमरा होता है और शानदार वर्चुअल असिस्टेंट. जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, नई टेक्नोलॉजी आ रही है, उससे जल्द ही और भी शानदार फोन आने की उम्मीद है.