दिल्ली में दो लोगों ने मुझे 160 सीटें जिताने का भरोसा दिया... राहुल के 'वोट चोरी' आरोपों के बीच पवार ने फोड़ा बम, क्या बोली बीजेपी?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर शरद पवार ने दावा किया कि दिल्ली में दो लोग उनसे मिले और विपक्ष को 288 में से 160 सीटें जिताने का आश्वासन दिया था, जिसे उन्होंने राहुल गांधी को भी बताया था, लेकिन राहुल ने नजरअंदाज कर जनता के पास जाने की सलाह दी. यह खुलासा ऐसे समय हुआ है, जब राहुल गांधी चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगा रहे हैं. इस पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सवाल उठाते हुए कहा कि पवार और गांधी दोनों की बातें फिल्मी स्क्रिप्ट जैसी लगती हैं.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 9 Aug 2025 9:14 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को बड़ा खुलासा किया. नागपुर में मीडिया से बातचीत में पवार ने बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान दो लोग उनसे मिले थे और दावा किया था कि वे विपक्षी दलों को 288 में से 160 सीटें जिता सकते हैं. पवार ने यह जानकारी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भी दी और दोनों व्यक्तियों से उनका परिचय कराया. हालांकि, राहुल ने इस सुझाव को नज़रअंदाज़ करते हुए कहा कि इन बातों पर ध्यान देने के बजाय सीधे जनता के पास जाना चाहिए.

यह बयान ऐसे समय में आया है, जब राहुल गांधी चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगा रहे हैं. पवार ने कहा कि उन्होंने उन व्यक्तियों की बात को गंभीरता से नहीं लिया, इसलिए उनके नाम या संपर्क विवरण अब उनके पास नहीं हैं.

“सलीम जावेद की स्क्रिप्ट जैसी लगती है पवार जी की बातें”

पवार के दावे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सवाल उठाते हुए कहा, “पवार जी यह खुलासा राहुल गांधी के आरोपों के बाद क्यों कर रहे हैं? पहले तो उन्होंने ईवीएम छेड़छाड़ के दावों का समर्थन नहीं किया था. भारत में चुनाव हमेशा स्वतंत्र और निष्पक्ष होते हैं… गांधी कहानियां सुनाते हैं जो सलीम-जावेद की स्क्रिप्ट जैसी लगती हैं, और पवार जी की बातें भी उसी स्क्रिप्ट का हिस्सा लगती हैं.”

"लोकसभा चुनाव से पहले यह क्यों नहीं कहा"

महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, "शरद पवार आज ये कह रहे हैं, उन्होंने तब क्यों नहीं कहा, लोकसभा चुनाव से पहले क्यों नहीं कहा, जब दो लोग उनके पास आए थे, उसी दिन उन्होंने पुलिस स्टेशन में शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई... चुनाव हारने के बाद आपकी पार्टी में कोई भी रहने को तैयार नहीं है, पूरा नेतृत्व निराश हो रहा है, कोई भी आपका नेतृत्व स्वीकार करने को तैयार नहीं है, इसीलिए आप ऐसे छोटे-मोटे बयान देने लगे हैं."

शिवसेना ने साधा निशाना

शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा,  "शरद पवार इतने बड़े और अनुभवी नेता हैं. क्या आप मानते हैं कि दो ऐसे लोग उनसे मिले होंगे, जिनके नाम और पते उन्हें पता तक नहीं हैं? शरद पवार जी, जीत-हार जनता तय करती है और अगर आपको कोई आपत्ति है तो आप चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करा सकते हैं या अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं, लेकिन आपने केवल एक ऐसी पटकथा लिखी है जो लोकतंत्र, मतदाताओं और चुनाव आयोग पर सवाल उठाती है... हम सभी जानते हैं कि 'जो जीतता है वही विजेता होता है', हमने इसे लोकसभा में स्वीकार किया, लेकिन आपको विधानसभा में आपत्ति है..."

विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीती 132 सीटें

बता दें, महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 132 सीटें, सहयोगी शिवसेना ने 57 सीटें और एनसीपी ने 41 सीटें जीती. चुनाव नतीजों के बाद देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे- अजित पवार उपमुख्यमंत्री बने.

Similar News