शर्मनाक! गुजरात में शख्स ने चाकू की नोक पर बहन के साथ की दरिंदगी, बीड़ी से जलाया, जान से मारने की दी धमकी
गुजरात में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी बहन के साथ चाकू की नोक पर रेप की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने बहन को धमकी दी कि अगर वो किसी से कुछ बोली तो जान से हाथ धो बैठेगी. पुलिस ने इस मामले में सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई शुरू की और आरोपी को अपने कब्जे में लिया.;
गुजरात से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. इस मामले में भाई ने अपनी बहन को ही हवस का शिकार बनाया. इतना ही नहीं, उसने रेप जैसे घिनौने कांड को अंजाम देने के लिए दरिंदगी की सभी हदें भी पार की. भाई के हैवानियत से थक हारकर बहन ने पुलिस को कॉल कर इसकी सूचना दी. पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर भाई को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
यह मामला गुजरात के भावनगर के तलाजा इलाके की है. शर्मनाक घटना में एक 29 वर्षीय विवाहित शख्स और पेशे ड्राइवर भाई ने अपनी बहन को 13 जुलाई और 22 अगस्त 2025 के दिन रेप किया. आरोपी ने बहन के साथ दो बार रेप की घटना को अंजाम चाकू की नोक पर दिया. उसने अपनी बहन को बीड़ी जलाकर दागा.
भाई की करतूत से तंग बहन ने पुलिस को किया कॉल
हवसी भाई, बहन के अवैध संबंधों की आड़ में उसे ब्लैकमेल करता रहा. दरअसल, आरोपी की बहन का गांव के किसी अन्य व्यक्ति के साथ अपने अवैध संबंध था. उसी की आड़ में भाई उसे ब्लैकमेल कर रहा था, लेकिन दूसरी घटना के बाद बहन ने बहादुरी से 181 हेल्पलाइन पर संपर्क किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस ने भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी है एक बच्चे का पिता
पुलिस सूत्रों के अनुसार 22 वर्षीय महिला ने बताया कि वह पिछले तीन सालों से अपने गांव के एक युवक के साथ प्रेम संबंध में थी, जिसकी जानकारी उसके भाई को थी. आरोपी का एक बच्चा है और वह ड्राइवर का काम करता है. दरिंदे भाई इस घटना को उस समय अंजाम देता था जब बहन घर पर अकेली होती थी. पीड़िता अविवाहित है और अपने भाई और उनके माता-पिता के साथ रह रही थी.
चाकू और कपड़े बरामद
जांच अधिकारी डी.पी. खंभला के अनुसार आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया गया चाकू और अपराध के दौरान पहने गए कपड़े जब्त कर लिए.
महिला सुरक्षा के नाम पर सवाल
इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में गहरा असंतोष है. इस घटना ने गुजरात और देश भर में महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों का कहना है कि ऐसे अपराधों को रोकने के लिए कड़े कानून व्यवस्था और जागरूकता की जरूरत है.