अरविंद सावंत के बयान पर शाइना NC का पलटवार, बोलीं- 'महिला हूं माल नहीं'
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने एकनाथ गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी को लेकर विवादित टिप्पणी की है. इस टिप्पणी को लेकर वह बुरे फंसे. आलोचना होने के बाद उन्होंने इसे अपने खिलाफ फर्जी कहानी गढ़ने का आरोप भी लगा दिया है.;
शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान शाइना एनसी को लेकर विवादित टिप्पणी की. उन्होंने बातचीत के दौरान उन्होंने इंपॉर्टेड माल कहा. इसे लेकर अब विवाद खड़ा हो चुका है. उन्होंने कहा कि हमारी जनता उन्हें बेहाल कर देगी. दरअसल पूर्व भाजपा नेता शाइना एनसी इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मंबादेवी से सीएम शिंदे के सीट से लड़ने वाली हैं.
वहीं उन्होंने इसे उनके चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा हमला बोला है. यहां तक की उन्हें माल तक कह डाला इसपर अब विवाद छिड़ गया है. सियासी गलियारों में उद्धव गुट सांसद के इस बयान की हर कोई आलोचना कर रहा है.
यहां काम नहीं करते इंपोर्टेड माल
शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने कहा कि इंपोर्टेड माल यहां काम नहीं करते हैं. यहां केवल असली माल काम करता है. आप उनकी हालत देखिए उन्होंने अपना पूरा जीवन BJP में रह कर बिताया. लेकिन अब दूसरी पार्टी में चली गई है. लेकिन जब इस मामले को लेकर विवाद खड़ा हुआ तो सांसद ने उनपर लग रहे आरोंपो को फर्जी कहानी गड़ने का प्रयास करार किया है.
मेरे बयानों को घुमा रहे हैं
अरविंद सावंत ने अपने ही बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो मैंने कहा वो था कि अमीन पटेल एक स्तानीय हैं और वह एक बाहरी व्यक्ति हैं. इसलिए यह इंपोर्टेड माल मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र में स्वीकार नहीं किया जाएगा. मुंबादेवी से मौजूदा कांग्रेस विधायक पटेल, सेना (यूबीटी), कांग्रेस और राकांपा (सपा) के विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन के उम्मीदवार हैं.
शाइना एनसी ने दी प्रतिक्रिया
शिवसेना यूबीटी सांसद के इस बयान पर शाइना एनसी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि सावंत का बयान उनकी मानसिकता का एक प्रतिबिंब था. यह उनकी सोच को दर्शाता है. लेकिन लोग उन्हें और उनकी पार्टी को जरुर सबक सिखाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि क्या वो ये सोचते हैं की मुंबादेवी की हर महिला माल हैं? आप एक महिला का सम्मान नहीं करते हैं. आप एक सक्षम महिला के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जो राजनीति में है. अब आप 'बेहाल' (पराजित) होंगे. उन्होंने कहा कि अब (सावंत) को 'नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में माफी मांगनी होगी.