दूसरे चरण की वोटिंग में तय होगी सत्ता! भाजपा बोली- NC सरकार में था डर का माहौल

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज, 25 सितंबर को छह जिलों की 26 सीटों पर शुरू हो गया है. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. खासकर राजौरी जैसे महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है, आज के मतदान में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला समेत 239 उम्मीदवार मैदान में हैं.;

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 25 Sept 2024 10:51 AM IST

Jammu and Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज, 25 सितंबर को छह जिलों की 26 सीटों पर शुरू हो गया है. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. खासकर राजौरी जैसे महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में पुंछ और रियासी में आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि देखी गई है. मतदान प्रक्रिया को सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं.

 केंद्रशासित प्रदेश के छह जिलों के 26 निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है.आज के मतदान में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला समेत 239 उम्मीदवार मैदान में हैं. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. केंद्रशासित प्रदेश के छह जिलों के 26 निर्वाचन क्षेत्रों के योग्य मतदाता आज अपना वोट डाल रहे हैं.


जम्मू-कश्मीर के नौशेरा जब पूछा गया कि अगर बीजेपी जीतती है तो क्या वह सीएम होंगे, जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रमुख और नौशेरा उम्मीदवार रविंदर रैना कहते हैं, "बीजेपी को जम्मू-कश्मीर में प्रचंड बहुमत हासिल करना चाहिए और पार्टी को सरकार बनानी चाहिए. कोई भी सीएम हो सकता है. मैं पार्टी का एक साधारण कार्यकर्ता हूं और हम 'राष्ट्र प्रथम' की भावना के साथ काम करते हैं. जब कांग्रेस थी तो जिस तरह से बीजेपी, पीएम मोदी और एचएम अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, वह हमारे लिए गर्व की बात है यहां पीडीपी और एनसी की सरकार थी, यहां डर का माहौल होता था, आज पीएम मोदी और एचएम शाह के प्रयासों से यहां खुशी और शांति का माहौल है.'

पीएम मोदी ने ट्वीट कर वोट डालने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, आज जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे वोट डालें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं. इस मौके पर मैं सभी युवाओं को बधाई देता हूं. जो मित्र पहली बार मतदान करने जा रहे हैं.'


कश्मीर संभाग की 15 सीटों पर मतदान चल रहा है, जिसमें श्रीनगर की 8, गांदरबल की 2, और बडगाम की 5 सीटें शामिल हैं. यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बडगाम से चुनावी मैदान में हैं. इन दोनों सीटों पर वोटिंग जारी है. कुल 25,78,099 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

Similar News