समीर वानखेड़े, वह अफसर जिसने शाहरुख खान के बेटे को पहुंचाया था जेल- अब चुनाव लड़ने की अटकलें

Maharashtra Elections 2024: NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर वानखेड़े 2024 में मुंबई के धारावी निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. वह इस सप्ताह एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो सकता हैं. फिलहाल, पार्टी में उनके औपचारिक प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है.;

Sameer Wankhede To Join Politics
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

Sameer Wankhede To Join Politics: एक ऐसा ऑफिसर, जिसने बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया था. वह अब राजनीति एंट्री लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वह कोई और नहीं, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस के दौरान सुर्खियों में रहने वाले आईआरएस ऑफिसर समीर वानखेड़े हैं.  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव सर पर है और उनकी राजनीति में आने की खबर ने मुंबई की सियासत को और गर्म कर दिया है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी समीर वानखेड़े शिवसेना (एकनाथ शिंदे) गुट में शामिल होने के लिए तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी में उनके औपचारिक प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है और वे अगले दो दिनों में आधिकारिक तौर पर शिवसेना में शामिल हो जाएंगे. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल निदेशक वानखेड़े के मुंबई के धारावी निर्वाचन क्षेत्र से 2024 का विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना है.

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग केस

वानखेड़े की राजनीति में आने की खबर कोई नई नहीं है. इससे पहले भी 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान उनके बाजेपी में शामिल होने की खबर सुर्खियों में थी. आईआरएस समीर वानखेड़े हमेशा मुंबई कस्टम्स और एनसीबी में अपनी पोस्टिंग के दौरान की गई सख्त कार्रवाइयों और छापेमारी के कारण चर्चा में रहे हैं.

वानखेड़े ने कॉर्डेलिया केस की छानबीन के दौरान 2022 में एक क्रूज शिप पर छापा मारा था और  शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग का इस्तेमाल करने और अपने पास रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, बाद में आर्यन खान को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था, जबकि वानखेड़े को ब्लैकमेल करने के आरोप के बाद मामले की जांच से बाहर कर दिया गया था.

कौन हैं समीर वानखेड़े? (Who is Sameer Wankhede?)

2008 बैच के आईआरएस-सीएंडसीई अधिकारी समीर वानखेड़े इससे पहले मुंबई में रेवेन्यू इंटेलिजेंस के संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात थे. वे एनआईए में एडिशनल एसपी और एआईयू में डिप्टी कमिश्नर के पद पर भी रह चुके हैं. वानखेड़े की पहली पोस्टिंग मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी के तौर पर हुई थी. उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साल 2021 के लिए आउटस्टैंडिंग इन्वेस्टिगेशन के पुरस्कार से भी सम्मानित किया था.

समीर वानखेड़े की टीम ने अपनी जांच में 17,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वानखेड़े ने कस्टम में टैक्स न चुकाने के आरोप में 2000 से ज्यादा सेलिब्रिटी के खिलाफ केस भी दर्ज किया था. वानखेड़े ने 2013 में मुंबई एयरपोर्ट पर मीका सिंह को विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा था और अनुराग कश्यप, विवेक ओबेरॉय, राम गोपाल वर्मा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स के घर पर छापेमारी की थी. 

Similar News