शशि थरूर के बाद अब सलमान खुर्शीद की इस बात से कांग्रेस को लगेगी मिर्ची! Article 370 को लेकर हुए मोदी के मुरीद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने इंडोनेशिया में एक कूटनीतिक दौरे के दौरान कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में दशकों पुरानी अलगाववाद की समस्या खत्म हो गई है और अब वहां विकास व समृद्धि का वातावरण है.;
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के ताजा बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. शशि थरूर के बाद अब खुर्शीद ने भी धारा 370 हटाने के फैसले की सराहना की है, जिसे नरेंद्र मोदी सरकार ने 2019 में अंजाम दिया था. इंडोनेशिया दौरे पर गए ऑल पार्टी डेलीगेशन का हिस्सा रहे खुर्शीद ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में अलगाववाद की समस्या खत्म हुई है और अब वहां तरक्की हो रही है. उनका यह बयान कांग्रेस के आधिकारिक रुख से अलग है, और यही वजह है कि पार्टी में इस पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने इंडोनेशिया में एक कूटनीतिक दौरे के दौरान कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में दशकों पुरानी अलगाववाद की समस्या खत्म हो गई है और अब वहां विकास व समृद्धि का वातावरण है.
इंडोनेशियाई थिंक टैंक और शिक्षाविदों के साथ संवाद करते हुए खुर्शीद ने कहा, 'कश्मीर लंबे समय से एक बड़ी समस्या रहा है. सरकार की सोच अनुच्छेद 370 में झलकती थी, जिससे यह भ्रम पैदा होता था कि वह बाकी देश से अलग है. लेकिन जब 370 को हटा दिया गया, तो यह समस्या खत्म हो गई. अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देता था, जिसे अगस्त 2019 में भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया था.
खुर्शीद ने बताया कि इसके बाद हुए चुनावों में 65 प्रतिशत मतदान हुआ और आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एक निर्वाचित सरकार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि 'आज कश्मीर में जो तरक्की हो रही है, उसे कोई पीछे ले जाने की सोच भी नहीं सकता. ऐसा करना उचित नहीं होगा.'
सलमान खुर्शीद जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में दक्षिण-पूर्वी एशिया के दौरे पर गए बहुदलीय भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. इस दल में भाजपा की अपराजिता सारंगी, बृजलाल, प्रदन बरूआ, हेमांग जोशी, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, सीपीआई (एम) के जॉन ब्रिट्टास और पूर्व राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं.