रक्षाबंधन पर बहन को देने के लिए कम न पड़ जाएं पैसे! अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देख लीजिए हॉलिडे लिस्ट

Bank Holiday August 2025: आरबीआई मे अगस्त 2025 की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है. अगले महीने रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे बड़े त्योहार हैं. साथ ही रविवार और शनिवार को तो वैसे ही बैंकों में ताला लटका रहेगा. कुछ मिलाकर 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.;

( Image Source:  canava )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 26 July 2025 4:00 PM IST

Bank Holiday August 2025: भारतीय रिजर्व बैंक ने अगस्त 2025 की हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है. साल 2025 का जुलाई भी खत्म होने वाला है. अगले महीने से त्यौहारों का मेला शुरू हो जाएगा रक्षाबंधन से शुरू हो जाएगा. इसलिए बैंक ने समय से पहले लिस्ट जारी कर दी, जिससे आपको लेन-देन की परेशानी न हो. आरबीआई हॉलिडे लिस्ट में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पर्व के साथ तय राष्ट्रीय अवकाश को भी शामिल किया है.

अगस्त 2025 में पूरे 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसलिए आप पहले से ही कैश और पेमेंट ऑप्शन की सुविधा करके रखें. वरना आपको परेशानी हो सकती है. त्योहारों की वजह से शॉपिंग और लेन-देन की खर्चा पहले ही बढ़ जाता है. ऐसे में एक बार लिस्ट के हिसाब से प्लान करना ही बेहतर होगा.

16 दिन बंद रहेंगे बैंक

अगले महीने रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे बड़े त्योहार हैं. साथ ही रविवार और शनिवार को तो वैसे ही बैंकों में ताला लटका रहेगा. कुछ मिलाकर 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

कैसे करें पेमेंट?

  • UPI लेन‑देन 24×7 चलता है. चाहे बैंक छुट्टी का दिन हो या रात हो IMPS जैसी सेवाएं हमेशा काम करती हैं. आप Google Pay, PhonePe, Paytm, BHIM आदि से भुगतान कर सकते हैं.
  • यह तत्काल भुगतान सेवा है जो नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंक ऐप से चलता है. किसी भी बैंक और किसी भी समय काम करता है.
  • ATM से कोई भी समय नकद निकासी, mini-statement या कार्डलेस वधरण जैसी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं. CDM मशीन से बैंक के बाहर भी नकद जमा कर सकते हैं.
  • ये ऐप्स वेबसाइट बैंक ऑफलाइन सभी टॉप-अप, बिल पेमेंट और दुकानों में कैशलेस भुगतान के लिए काम आ सकते हैं.
  • कई बैंकों में WhatsApp बैंकिंग या chatbot सेवाएं होती हैं. इससे बैलेंस चेक, कार्ड खो जाना रिपोर्ट, बेसिक सहायता मिल सकती है.
  • ऐप्स हमेशा सरकारी या बैंक लिंक्ड ही इस्तेमाल करें. OTP, PIN, password शेयर न करें. सार्वजनिक वाई-फाई में पेमेंट से बचें.

बैंक हॉलिडे लिस्ट

3 अगस्त- रविवार की छुट्टी, त्रिपुरा में केर पूजा पर्व

8 अगस्त- तेंडोंग लो रुम फात पर्व (सिक्किम और ओडिशा में अवकाश)

9 अगस्त- रक्षाबंधन/दूसरा शनिवार पूरे देश में छुट्टी

10 अगस्त- रविवार

13 अगस्त- देशभक्ति दिवस पर त्रिपुरा में छुट्टी रहेगा.

15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय अवकाश

16 अगस्त- जन्माष्टमी की वजह से गुजरात और महाराष्ट्र में अवकाश

17 अगस्त- रविवार

23 अगस्त- चौथा शनिवार

24 अगस्त- रविवार

26 अगस्त- गणेश चतुर्थी (कर्नाटक और केरल में छुट्टी)

27 अगस्त- गणेश चतुर्थी दूसरा दिन (आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु और तेलंगाना )

28 अगस्त- नुआखाई की वजह से पंजाब, ओडिशा और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.

31 अगस्त- रविवार

Similar News