राजनीति में हाथ आजमाने उतरे राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे, उद्धव करेंगे सपोर्ट?

पहली बार अमित ने 2012 बीएमसी चुनाव से राजनीति में एंट्री ली थी. उन्होंने रोड शो किया था लेकिन बाद में ये कहते हुए पीछे हट गए थे कि अभी मुझे पढ़ना है. फिर 2014 में मनसे छात्र सेना की पहली रैली के समय अमित ठाकरे भी मौजूद थे. अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना का ग्राफ गिरता जा रहा है, इसी समय अमित ठाकरे को मैदान में उतारकर राज ठाकरे मनसे को मजबूत करने की कोशिश में लगे हैं.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 23 Oct 2024 7:19 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस भी चुनाव लड़ने जा रही है. इसके लिए उसने 45 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी कर दी है. राज ठाकरे अपने बेटे को भी राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने अपने बेटे अमित ठाकरे को माहिम से उतारा है. अमित ठाकरे चुनावी राजनीति में उतरने वाले आदित्य ठाकरे के बाद दूसरे ठाकरे परिवार के सदस्य होंगे.

राज ठाकरे ने कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र चुनाव में अकेले दम पर उतरने का ऐलान किया था. बता दें, शिवसेना को टूटता देख मनसे खुद का पुनर्निर्माण करने में जुट गई है. अब देखना होगा कि उद्धव ठाकरे अमित को सपोर्ट करते हैं या नहीं? माना जाता है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे के बीच अच्छे संबंध हैं. अगर उनकी पार्टी कुछ सीट लाती है तो शिंदे को समर्थन करेगी.

कौन हैं अमित ठाकरे?

24 मई 1992 को मुंबई में जन्मे अमित ठाकरे ने रामनिरंजन आनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है. वे बीते कुछ समय से अपने पापा की पार्टी MNS का प्रचार कर रहे हैं. अमित की शादी 27 जनवरी 2019 को मुंबई के मशहूर डॉक्टर संजय बोरुडे की बेटी मिताली बोरुडे से हुई. दोनों की शादी में कई नामी हस्तियां शामिल हुई थीं. 

अमित ठाकरे को भी अपने पिता राज ठाकरे और दादा बाल ठाकरे की तरह स्केच बनाना पसंद है. अमित ठाकरे ने मनसे विद्यार्थी सेना के प्रमुख के रूप में आदित्य शिरोडकर की जगह ली थी. राज ठाकरे के दोस्त राजन शिरोडकर के बेटे, आदित्य शिरोडकर 2021 में मनसे छोड़ दी और शिवसेना में शामिल हो गए. वह उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे से दो साल छोटे हैं.

पहली बार अमित ने 2012 बीएमसी चुनाव से राजनीति में एंट्री ली थी. उन्होंने रोड शो किया था लेकिन बाद में ये कहते हुए पीछे हट गए थे कि अभी मुझे पढ़ना है. फिर 2014 में मनसे छात्र सेना की पहली रैली के समय अमित ठाकरे भी मौजूद थे. अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना का ग्राफ गिरता जा रहा है, इसी समय अमित ठाकरे को मैदान में उतारकर राज ठाकरे मनसे को मजबूत करने की कोशिश में लगे हैं.

अमित के बारे में क्या कहते हैं नेता?

मनसे नेता और पूर्व विधायक नितिन सरदेसाई ने अमित ठाकरे को भीड़ खींचने वाला और बनाने वाला नेता बताया है. पार्टी के एक पदाधिकारी का कहना है कि अमित को मराठी लोगों से जुड़ने में समय लगेगा. एक अन्य नेता ने कहा कि अमित ठाकरे में निरंतरता की कमी है. मनसे महासचिव नयन कदम ने कहा कि अमित ठाकरे बदलाव की जरूरत के प्रति सचेत थे और उन्होंने इस पर काम करना शुरू कर दिया है. पार्टी की महिला विंग की प्रमुख एमएनएस महासचिव रीता गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अमित ठाकरे में बदलाव देखे है.

Similar News