पुणे में भारी बारिश के चलते PM मोदी का दौरा रद्द, अंडरग्राउंड मेट्रो की देने वाले थे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुणे दौरा भारी बारिश के कारण रद्द हो गया है. महाराष्ट्र में बुधवार से हो रही तेज बारिश के चलते पीएम अब पुणे नहीं जाएंगे. हालांकि मुंबई में बारिश कुछ हद तक थम गई है, लेकिन आईएमडी ने कई क्षेत्रों के लिए आज भी रेड अलर्ट जारी किया है.;

Narendra Modi
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुणे दौरा भारी बारिश के कारण रद्द हो गया है. महाराष्ट्र में बुधवार से हो रही तेज बारिश के चलते पीएम अब पुणे नहीं जाएंगे. हालांकि मुंबई में बारिश कुछ हद तक थम गई है, लेकिन आईएमडी ने कई क्षेत्रों के लिए आज भी रेड अलर्ट जारी किया है.

पीएम मोदी पुणे में 22,600 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले थे, जिसमें सोलापुर हवाई अड्डे का उद्घाटन और परम रूद्र सुपरकंप्यूटर का लोकार्पण शामिल था. अब संभावना है कि ये कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.

इसके अलावा, पीएम का अदालत मेट्रो स्टेशन से स्वारगेट तक मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम भी था, जो पुणे मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करने वाला था. इस भूमिगत खंड की लागत लगभग 1,810 करोड़ रुपये है, और पीएम को पुणे मेट्रो के चरण-1 के स्वारगेट-कटराज एक्सटेंशन की आधारशिला भी रखनी थी, जिसकी लागत लगभग 2,950 करोड़ रुपये है. अब ये सभी कार्यक्रम संभवतः वर्चुअल माध्यम से होंगे.

खबर अपडेट हो रही है...

Similar News