जाते-जाते जान लेने के इरादे में मानसून! उत्तर भारत में बारिश से मचा हाहाकार, अगले 4 दिन के लिए जारी अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा. अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. आईएमडी ने बताया अगले चार दिन उत्तर भारत के राज्यों के लिए मुश्किल होने वाले हैं. लोगों को मध्यम से भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है.;

Credit- ANI
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 26 Sept 2024 12:51 PM IST

Weather Update Today: देश भर में मानसून आने को है लेकिन बारिश का कहर अभी भी जारी है. दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में मानसून तबाही मचा रहा है. मुंबई में बीती रात से मुसलाधार बारिश हो रही है. इससे पांच लोगों की मौत हो गई. पूरे शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है.

मुंबई में बुधवार शाम 4 बजे तक 100 एमएम से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. सबसे ज्यादा असर पूर्वीं मुंबई और मध्य मुंबई में देखने को मिला. भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार (26 सितंबर) को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा. गुरुवार की शाम एनसीआर में बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश ने कहा, बंगाल की खाड़ी से हवाएं दिल्ली-एनसीआर की ओर बढ़ रही है. इसलिए यहां अगले 3-4 तीनों तक बारिश होने का अनुमान है. अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है.

उत्तर प्रदेश में भारी अलर्ट

उत्तर प्रदेश में लोग उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे हैं. अनुमान है कि सितंबर के आखिरी सप्ताह में यूपी के अलग-अलग हिस्सों में बारिश सकती है. रविवार तक बारिश होगी और मौसम खुशनुमा हो जाएगा. मौसम विभाग ने अगले चार दिन येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

राजस्थान के 11 जिलों में अलर्ट

राजस्थान में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. आज प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आज बासंबाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर समेत अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दिनभर बादल छाए रहेंगे. पूरे दिन कहीं धूप तो कहीं बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

बिहार में बरसेंगे बादल

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग ने 28 सितंबर तक बिहार में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने 25 से 27 सितंबर तक बिहार के 14 जिलों में भारी और मध्यम भारी का अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल-उत्तराखंड में बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले एक या दो दिनों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं उत्तराखंड के कुछ जिलों के हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल सकता है.

Similar News