Aaj ki Taaza Khabar News: भारत का पानी भारत के ही काम आएगा, सिंधु संधि को लेकर मोदी का PAK पर तीखा वार, पढ़ें 6 मई की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 6 May 2025 10:00 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 6 मई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-05-06 15:23 GMT

देश का पानी देश में: मोदी


भारत का पानी भारत के ही काम आएगा आज कल तो पानी की बहुत चर्चा है, फिर आगे पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग बहुत जल्दी समझ जाते हैं. इसके साथ ही आगे पीएम मोदी ने कहा कि भारत का पानी भारत के ही काम आएगा. पीएम मोदी का इसका कहने का मतलब पहलगाम हमले के बाद सिंधू नदी को लेकर है. जिसमें सिंधु नदीं पानी को रद्द कर दिया है जिसके लेकर पीएम मोदी ने कहा कि अब भारत का पानी भारत के ही काम आएगा.

2025-05-06 13:26 GMT

पाकिस्तान बॉर्डर पर गरजेगा भारत का फाइटर जेट, युद्ध की तैयारी में कल करेगा अभ्यास


भारत कल राजस्थान में पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बड़ा हवाई अभ्यास करेगा. भारतीय वायुसेना राजस्थान में पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास करेगी - आज शाम जारी नोटम (नोटिस टू एयरमैन) में यह जानकारी दी गई. अभ्यास बुधवार रात 9.30 बजे शुरू होगा और लगभग साढ़े पांच घंटे बाद समाप्त होगा. सीमा के निकट हवाईअड्डे पर उतरने या उड़ान भरने वाली उड़ानें निलंबित रहेंगी.

2025-05-06 13:19 GMT

भारत और ब्रिटेन के बीच डील डन, अब दोनों देश करेंगे फ्री ट्रेड पीएम मोदी ने कहा- द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी मजबूत 


भारत और ब्रिटेन ने मंगलवार को कहा कि दोनों देशों के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित और ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो गए हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद हुआ.

इस समझौते को ऐतिहासिक मील का पत्थर बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह कदम व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करेगा तथा दोनों अर्थव्यवस्थाओं में व्यापार, निवेश, विकास, रोजगार सृजन और नवाचार को बढ़ावा देगा.

2025-05-06 13:17 GMT

मॉक ड्रिल में क्या-क्या? रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने शेयर किया अनुभव

7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल के बारे में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने कहा, 'इस तरह की मॉक ड्रिल पहले बॉर्डर एरिया में बहुत आम बात थी. 1971 के युद्ध के दौरान मैं अमृतसर में एक युवा छात्र था.हमने ये सभी मॉक ड्रिल कीं. मैं तब फिरोजपुर में पढ़ रहा था, जहां ये मॉक ड्रिल हुआ करती थीं.'

उन्होंने आगे कहा, 'यह सिर्फ़ नागरिकों के लाभ के लिए है और उन्हें जागरूक करने के लिए है कि अगर कोई कार्रवाई की जाती है, तो वे खुद को बचा सकते हैं. घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है... ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान हर घर पर हमला करेगा, उसके पास इसके लिए पैसे या गोला-बारूद नहीं है। आराम से इसका अभ्यास करें... जहां तक ब्लैकआउट की बात है, आपको बस अपनी खिड़कियों पर काली चादरें डालनी हैं और काले पर्दे लगाने हैं.'

केजेएस ढिल्लों ने कहा, 'ताकि अगर अंदर थोड़ी भी रोशनी हो, तो ऊपर उड़ रहे विमान उसे न देख सकें... यह एक नियमित बात है, यह एक सामान्य बात है. अधिकारियों के साथ सहयोग करें और अगर आप इन अभ्यासों का सही तरीके से पालन करते हैं तो किसी भी नागरिक को कुछ नहीं होने वाला है.'

2025-05-06 13:10 GMT

Honda SP125 और Hero Glamour XTec में कौन है सबसे बेहतरीन बाइक? देखिए वीडियो

Full View

2025-05-06 13:04 GMT

पुंछ में आतंकियों का मददगार गिरफ्तार, पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स के संपर्क में था

पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना और एजेंसियां लगातार जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस दौरान पुंछ में आतंकियों का एक मददगार गिरफ्तार हुआ है. वह पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स के संपर्क में था. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. 

2025-05-06 13:03 GMT

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्यों लगी फुल इमरजेंसी?

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर दोपहर करीब 3:50 बजे बैंकॉक से मॉस्को जा रही एयरोफ्लोट फ्लाइट SU 273 के केबिन में धुआं निकलने की सूचना के बाद फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई. इस फ्लाइट में करीब 425 यात्री सवार थे. सभी सुरक्षित हैं.

2025-05-06 12:47 GMT

खून बहाने वाला अब कर रहा शांति की बात, पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो के बदले तेवर

 

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ शांति के लिए तैयार है. उन्होंने कुछ दिन पहले की अपनी उस टिप्पणी को वापस ले लिया, जिसमें उन्होंने सिंधु जल संधि के निलंबन पर खून बहाने की धमकी दी थी.

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा, 'यदि भारत शांति के मार्ग पर चलना चाहता है तो उन्हें खुले हाथों से आना चाहिए, न कि मुट्ठियों को बंद करके. उन्हें तथ्यों के साथ आना चाहिए, न कि मनगढ़ंत बातों के साथ... आइए हम पड़ोसी की तरह बैठें और सच बोलें.'

2025-05-06 12:34 GMT

बलूचिस्तान में PAK सेना की कार पर हमला, 6 ने गंवाई जान

पाकिस्तान के ग्वादर इलाके के तटीय शहर जिवानी में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के सदस्यों ने कथित तौर पर पाकिस्तान कोस्ट गार्ड के एक वाहन पर बम से हमला किया. विद्रोहियों ने कथित तौर पर एक रिमोट आईईडी का इस्तेमाल करके विस्फोट किया, जब वाहन नियमित गश्त पर था, जिसमें 6 सैनिक मारे गए. यह हमला कथित तौर पर बलूचिस्तान पर पाकिस्तान के 'कब्जे' के खिलाफ है.

2025-05-06 12:34 GMT

भूख से बेजान पाकिस्तान, युद्ध के लिए बना भिखारी, फिर भी रक्षा बजट में 18% की बढ़ोतरी

पाकिस्तान की सरकार ने भारत के साथ तनाव के कारण अगले बजट में रक्षा खर्च में 18 प्रतिशत की वृद्धि कर इसे 2.5 ट्रिलियन रुपये से अधिक करने का समर्थन किया है. सरकार 1 जुलाई से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत से पहले अगले महीने के पहले सप्ताह में 2025-26 का बजट पेश करने वाली है.

जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चीफ बिलावल भुट्टो जरदारी के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने बजट मामलों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी आर्थिक टीम से मुलाकात की. 

Similar News