बार-बार खराब हो रही Thar, मालिक को आया गुस्सा तो गधों से खिंचवाकर पहुंचाया शोरूम- Video देख यूजर्स बोले- गजब टोपीबाज...
पुणे जिले में एक व्यक्ति ने अपनी नई खरीदी हुई Mahindra Thar SUV के बार-बार खराब होने से तंग आकर ऐसा विरोध किया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. लगातार शिकायतों के बावजूद जब डीलर ने गाड़ी की दिक्कतें दूर नहीं कीं, तो कार मालिक ने Thar को दो गधों से खिंचवाकर सीधे शोरूम तक पहुंचा दिया. यह विरोध इतना अनोखा था कि देखते ही देखते इसके वीडियो वायरल हो गए.;
महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक व्यक्ति ने अपनी नई खरीदी हुई Mahindra Thar SUV के बार-बार खराब होने से तंग आकर ऐसा विरोध किया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. लगातार शिकायतों के बावजूद जब डीलर ने गाड़ी की दिक्कतें दूर नहीं कीं, तो कार मालिक ने Thar को दो गधों से खिंचवाकर सीधे शोरूम तक पहुंचा दिया. यह विरोध इतना अनोखा था कि देखते ही देखते इसके वीडियो वायरल हो गए. इस प्रदर्शन ने कार कंपनियों की आफ्टर-सेल्स सर्विस और ग्राहक संतुष्टि पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
गधों से खिंचवाकर शोरूम ले गए Thar, ढोल बजाकर विरोध दर्ज
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो गधों को SUV से बांधा गया है और वे गाड़ी खींच रहे हैं. वहीं दो लोग स्नेर ड्रम बजाते नजर आते हैं. कुछ अन्य लोग गाड़ी को पीछे से धक्का देकर आगे बढ़ाने में मदद करते दिखते हैं. यह कार गणेश सांदगे, जो पुणे के जुन्नर निवासी हैं, ने कुछ महीने पहले खरीदी थी. शुरुआत से ही Thar में पानी भरने, इंजन से तेज आवाज आने और अन्य तकनीकी खराबियां बनी हुई थीं.
बार-बार शिकायत के बाद भी समाधान नहीं, इसलिए किया अनोखा प्रदर्शन
गणेश सांदगे के मुताबिक, उन्होंने कई बार डीलर से शिकायत की, लेकिन समस्या जस की तस बनी रही. आखिरकार उन्होंने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराने का फैसला किया. उन्होंने गाड़ी पर बड़े-बड़े मराठी पोस्टर चिपकाए, जिनमें डीलर की आलोचना लिखी हुई थी, और गधों से खिंचवाकर गाड़ी को पुणे के वाकड़ स्थित सह्याद्री मोटर्स शोरूम तक ले गए.
वसई में भी अनोखा विरोध: कब्रिस्तान में झूले लगाने के खिलाफ लोग 'भूत' बनकर पहुंच गए
इस बीच महाराष्ट्र में एक और अनोखा विरोध देखने को मिला. वसई के निवासियों ने हिंदू कब्रिस्तान में खेल और व्यायाम उपकरण लगाए जाने के विरोध में अद्भुत प्रदर्शन किया. लोग सफेद चादरें ओढ़कर और भूत जैसी मेकअप कर के वार्ड कमेटी ऑफिस पहुंच गए. प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम अधिकारियों को फूल देकर व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा कि उन्होंने "भूतों का इतना ख्याल रखा" उसके लिए धन्यवाद.
कब्रिस्तान में झूले, बार और एक्सरसाइज इक्विपमेंट- स्थानीय लोग भड़के
विरोध इसलिए हुआ क्योंकि वसई-विरार नगर निगम ने बेनापट्टी हिंदू कब्रिस्तान के अंदर झूले, एक्सरसाइज बार और अन्य खेल सुविधाएं लगाने का निर्णय लिया था. स्थानीयों का कहना है कि कब्रिस्तान को मनोरंजन स्थल में बदलना न तो उचित है और न ही धार्मिक रूप से स्वीकार्य. लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर "कब्रिस्तान में बच्चों के झूले और व्यायाम उपकरण लगाने का क्या तुक है?"