प्रिंसिपल ने छात्राओं के साथ की छेड़छाड़, दवाई के बहाने कमरे में बुलाता था, इस तरह मामले का हुआ खुलासा
सूरत से एक मामला सामने आ रहा है, जहां पर आश्रम में छात्राओं का प्रिंसिपल ने यौन शोषण किया है. इस छेड़छाड़ के मामले में लड़कियों के प्राइवेट पार्ट पर कुछ चोट के निशान मिले है और उन्हें मेडिकल की जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला विभाग ने लड़कियों के मन में विश्वास जगाया है और उन्हें कहा कि उन्हें कुछ नहीं होगा, जिसके बाद अब सभी बच्चीयां अपनी तकलीफ बता रही हैं.;
Principal accused of Sexual Harassment : गुजरात के सूरत से घिनौने कुकर्म की घटना सामने आई है. जहां आदिवासी आश्रम में छात्राओं का प्रिंसिपल ने यौन शोषण किया है. कुल 35 छात्राओं ने इस बात का प्रिंसिपल पर आरोप लगाया है. इस बात की जानकारी छात्राओं ने आदिवासी विकास विभाग की टीम को दी है. छात्राओं का कहना है कि प्रिंसिपल लड़कियों को नहाते देखता और छेड़छाड़ करता है, साथ ही वह लड़कियों के प्राइवेट पार्ट पर किस भी करता है. इस छेड़छाड़ के मामले में लड़कियों के प्राइवेट पार्ट पर कुछ चोट के निशान मिले है और उन्हें मेडिकल की जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित छात्राओं का कहना है कि योगेश के कमरे में बहुत सी दवाइयां रखी रहती है. अगर किसी भी बच्चे की तबीयत खराब होती है तो वह खुद ही उन्हें दवाई देता था. दवा देने के बहाने से उन्हें अपने कमरे में बुलाता था और पिर उनके साथ छेड़थाड़ करता था. आश्रम में कुछ लड़कियां छोटे कपड़ों में सोती थी और उन्हें टार्च से प्रिंसिपल खिड़की से झांककर देखता था. लड़कियों के छोटे कपड़ों में सोने की वजह यह थी की आश्रम में कुलर-पंखा नहीं है जिस वजह से बहुत गर्मी लगती थी.
प्राइवेट पार्ट पर चोट
पुलिस ने इस मामले में छात्राओं का बयान लिया और बयान के बाद अब सभी 35 छात्राओं का मेडिकल टेस्ट हो रहा है. अब तक 6 लड़कियों का टेस्ट हो चुका है, जिसमें एक 13 साल की लड़की के प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान है. इस मामले में महिला विभाग की टीम लड़कियों से पूछताछ कर रही है. आदिवासी विभाग की एक अधिकारी ने बताया- छात्राएं अपने परिवार से दूर यहां रहती हैं, जिस डर से किसी ने भी प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत नहीं की है.
महिला विभाग ने लड़कियों के मन में विश्वास जगाया है और उन्हें कहा कि उन्हें कुछ नहीं होगा, जिसके बाद अब सभी बच्चीयां अपनी तकलीफ बता रही हैं. टीम अभी इस मामले की रिपोर्ट तैयार कर रही है. प्रिंसिपल आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेंगे. विभाग नरेना आश्रम शाला की पास आउट छात्राओं से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रहा है.