प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने छोड़ा TMC का साथ, कांग्रेस में हुए शामिल

Abhijit Mukherjee returned to Congress: कांग्रेस के साथ अभिजीत मुखर्जी रिश्ते 2024 में फिर से बनने लगे, जब वे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने दिल्ली गए. उन्होंने वहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की और उनसे कहा कि तृणमूल में बस बहुत हो गया.;

Abhijit Mukherjee
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 12 Feb 2025 2:05 PM IST

Abhijit Mukherjee returned to Congress: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी बुधवार को कांग्रेस पार्टी में लौट आए. वह 2021 में टीएमसी में शामिल हुए थे. औपचारिक रूप से कांग्रेस में लौटने के बाद अभिजीत ने TMC में शामिल होना एक गलती बताया है. पिछले साल जून में अभिजीत ने कांग्रेस पार्टी में फिर से शामिल होने की इच्छा जताते हुए कहा था कि टीएमसी के काम करने का तरीका कांग्रेस से बिल्कुल मेल नहीं खाती.

इससे पहले आज कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, 'अभिजीत मुखर्जी पिछले एक साल से नेतृत्व और राज्य पीसीसी के संपर्क में थे. आज यह निर्णय लिया गया है कि अभिजीत फिर से कांग्रेस में शामिल होंगे.'

राज्य में TMC अकेले लड़ेगी चुनाव

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर टीएमसी ने एलान किया कि वह अकेले लड़ने वाली है और किसी से गठबंधन नहीं करेगी. इसे लेकर गुलाम अहमद मीर ने कहा, 'कुछ अन्य दल भी थे जिन्होंने हाल ही में जहां चुनाव हुए थे, वहां अकेले चुनाव लड़ा था. कई बार वे कहते हैं कि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है, इसलिए कांग्रेस को दूसरों को साथ लेना चाहिए.'

उन्होंने आगे कहा, 'कांग्रेस ने हमेशा अन्य सहयोगियों को जगह दी है. लेकिन जब अन्य दलों का गढ़ होता है, तो वे दूसरों को साथ लेने के लिए तैयार नहीं होते हैं. वर्तमान में कांग्रेस पार्टी पूरे पश्चिम बंगाल में अपने पैरों पर खड़ी होने की पूरी कोशिश कर रही है.'

Similar News