'मैं दिल्ली-पश्चिम बंगाल के सभी बुजुर्गों से मांगता हूं माफी', आखिर पीएम मोदी ने क्यों कही ये बात?

Ayushman Bharat Yojana: पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) की शुरुआत की है. इसके तहत 70 साल और उससे अधिक उम्र के हर बुजुर्ग को हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा और वह पांच लाख से अधिक का इलाज फ्री में करा सकेंगे.;

Ayushman Bharat Yojana(Image Source:  ANI, Canva )
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 29 Oct 2024 5:45 PM IST

PM Modi attacks Delhi-West Bengal Government: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल में 70 साल से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों से माफी मांगी है. उन्होंने इसका कारण आयुष्मान भारत योजना में भाग नहीं लेने के राज्य सरकारों के फैसले को बताया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक हितों की दीवारों ने उनके राज्यों में इस स्किम को लागू करने में बाधा डाली है.

9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) में विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना का उद्देश्य अस्पताल में भर्ती होने के लिए 5 लाख रुपये तक प्रदान करना है.

बुजुर्गों से पीएम मोदी की माफी

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं दिल्ली के 70 साल से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों और पश्चिम बंगाल के 70 साल से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों से क्षमा मांगता हूं कि मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा. मैं उनसे क्षमा मांगता हूं कि मैं आपकी स्थिति जानूंगा और जानकारी लूंगा लेकिन मैं आपकी मदद नहीं कर पाऊंगा.'

उन्होंने आगे कहा, 'इसका कारण यह है कि दिल्ली की सरकार और पश्चिम बंगाल की सरकार इस आयुष्मान योजना से नहीं जुड़ रही है. दिल्ली और बंगाल के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत का लाभ नहीं मिल पाएगा क्योंकि उनकी सरकारें राजनीतिक कारणों से इसे लागू नहीं कर रही हैं.'

राजनीतिक लकीरों का दिया हवाला

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अपने राजनीतिक हितों के लिए अपने ही राज्य के बीमार लोगों पर अत्याचार करने की प्रवृत्ति किसी भी मानवीय दृष्टिकोण के खिलाफ है और इसलिए मैं पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों से क्षमा मांगता हूं. मैं देश के लोगों की सेवा कर सकता हूं, लेकिन राजनीतिक दीवारें मुझे दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों की सेवा करने से रोक रही हैं.

दिल्ली और पश्चिम बंगाल उन राज्यों में से हैं, जहां केंद्र की आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं है. बता दें कि आयुष्मान भारत योजना एक ऐसी योजना है जिसका उद्देश्य कम आय वाले परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज तक मुफ्त पहुंच प्रदान करना है. इस योजना को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 2018 में लॉन्च किया गया था. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि दुनिया भारत को मेडिकल और वेलनेस टूरिज्म के बड़े केंद्र के रूप में देख रही है.

Similar News