कुवैत ने पीएम मोदी को दिया अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अमेरिका-रूस समेत ये देश भी कर चुके हैं सम्मानित
पीएम मोदी को कुवैत ने 22 दिसंबर को अपने सर्वाच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया. यह पहली बार नहीं है कि जब किसी देश ने प्रधानमंत्री को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है. इससे पहले, 18 देशों ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान, जबकि दो देशों ने अपने दूसरे सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है. यूएन ने भी प्रधानमंत्री को सम्मानित किया है.;
PM Modi International Awards: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 22 दिसंबर को कुवैत ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया. उन्हें कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबा ने अपने सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर ( The Order of Mubarak Al Kabeer) से सम्मानित किया. यह प्रधानमंत्री को मिलने वाला 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है.
ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर एक कुवैती नाइटहुड उपाधि है, जो दोस्ती के प्रतीक के रूप में राष्ट्राध्यक्षों, विदेशी शासकों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को प्रदान की जाती है. पीएम मोदी को इससे पहले, 19 देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है, जिसमें अफगानिस्तान, रूस और फिलीस्तीन भी शामिल हैं.
पीएम मोदी को किन देशों ने दिया अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान?
- गुयाना- द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस (2024)
- बारबाडोस- ऑनररी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस (2024)
- डोमिनिका- डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर (2024)
- अफगानिस्तान- स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान (2016)
- फिलिस्तीन - ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन (2018)
- मिस्र- ऑर्डर ऑफ द नाइल (2023)
- फ्रांस- लीजन ऑफ ऑनर (2023)
- रूस - ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू एपोस्टल (2023)
- अमेरिका- लीजन ऑफ मेरिट (2023)
- पापुआ न्यू गिनी- कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू
- फिजी- ऑर्डर ऑफ फिजी(2023)
- पलाऊ- एबाकल पुरस्कार (मई 2023)
- डोमिनिका- डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर
- यूएई- ऑर्डर ऑफ जायद अवॉर्ड (अप्रैल 2019)
- मालदीव-ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश्ड रूल ऑफ इज़ुद्दीन (जून 2019)
- भूटान- ऑर्डर ऑफ द ड्रैगन किंग (2021)
- बहरीन- किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां (2018)
- सऊदी अरब- किंग अब्दुलअजीज सैश (अप्रैल 2016)
ये भी पढ़ें :'भारत रत्न' क्या है, इसकी शुरुआत कब हुई और यह आंबेडकर को कब दिया गया? जानें पूरा इतिहास
ग्रीस और नाइजीरिया ने दिया दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान
इसके अलावा, पीएम मोदी को ग्रीस और नाइजीरिया ने अपने दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है. ग्रीस ने 25 अगस्त 2023 को'द ग्रैंड क्रॉस ऑफ ऑनर और नाइजीरिया ने नवंबर 2024 में 'ग्रैंड कमांडर आफ द ऑर्डर आफ द नाइजर'से प्रधानमंत्री को सम्मानित किया है. संयुक्त राष्ट्र ने भी 2018 में प्रधानमंत्री को यूएन चैंपियन ऑफ द अर्थ पुरस्कार दिया था.