PM मोदी ने चल दी चाल! अब जल्द भारत के हाथों में होंगे भगोड़े विजय माल्या-नीरव मोदी

पीएम मोदी ने ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात की. इस दौरान "आर्थिक अपराधियों के मुद्दे को संबोधित करने के महत्व पर ध्यान दिया. भगोड़े भारतीय बिजनेमैनस विजय माल्या और नीरव मोदी को प्रत्यर्पित की अपील की है. सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद ने कुछ दिन पहले ब्रिटिश सुरक्षा मंत्री डैन जार्विस से इन प्रत्यर्पणों को प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा था.;

( Image Source:  @narendramodi )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 19 Nov 2024 1:42 PM IST

G-20 summit In Brazil: ब्राजील में इन दिनों जी-20 शिखर सम्मेलन हो रहा है. भारत समेत तमाम देशों के दिग्गज इस बैठक में शामिल होने के लिए वहां पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ने मंगलवार (19 नंवबर) को बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भगोड़े भारतीय बिजनेमैनस विजय माल्या और नीरव मोदी को प्रत्यर्पित की अपील की है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक आधिकारिक बयान बताया गया कि पीएम मोदी ने ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात की. इस दौरान "आर्थिक अपराधियों के मुद्दे को संबोधित करने के महत्व पर ध्यान दिया. यह दोनों नेताओं के बीच पहली बैठक थी. सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद ने कुछ दिन पहले ब्रिटिश सुरक्षा मंत्री डैन जार्विस से इन प्रत्यर्पणों को प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा था.

बता दें कि भारत हथियारों की डील में आरोपी बिचौलिए और सलाहकार संजय भंडारी को टैक्स चोरी और धन शोधन के आरोपों का सामना करने के लिए ब्रिटेन से प्रत्यर्पित करने का भी प्रयास कर रहा है.

विजय माल्या पर है ये आरोप

विजय माल्या पिछले सालों से देश के साथ दोखा करके भारत से फरार है. उसे भारत सरकार की ओर से भगोड़ा करार दिया गया था. उसकी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस पहले ही बंद हो गई थी. जिसक बाद व्यापारी को 9000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक लोन न चूकाने का आरोप है. जानकारी है कि वह अभी लंदन में रह रहा है और उसने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है. 2019 में एक विशेष अदालत ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामलों के लिए विजय माल्याको भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया था.

सुप्रीम कोर्ट ने लगाता था माल्या पर जुर्माना

विजय माल्या पर भारतीय कानून के तहत 'विलफुल डिफॉल्टर' होने का आरोप है, जिसने मनी लॉन्ड्रिंग, हेराफेरी के आरोप शामिल हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 11 जुलाई 2022 को माल्या को चार महीने जेल की सजा सुनाई और 2000 रुपये का जुर्माना लगाया था. साथ ही चार सप्ताह के अंदर 8 फीसदी ब्याज के साथ 4 करोड़ डॉलर सुप्रीम कोर्ट कानूनी सेवा प्राधिकरण को जमा करने का आदेश दिया था.

मनी लॉन्ड्रिंग केस में फरार नीरव मोदी

नीरव मोदी एक भारतीय मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के केस भगोड़ा है. व्यापारी पर इंटरपोल और भारत सरकार ने आपराधिक साजिश, मनी लॉन्ड्रिंग, भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. वहीं पंजाब नेशनल बैंक के 2 अरब डॉलर के धोखाधड़ी मामले के एक केस में नीरव मोदी की जांच कर रही है. बता दें कि जून 2019 में स्विस अधिकारियों ने संपत्ति के साथ नीरव मोदी के स्विस बैंक अकाउंट्स में जमा कुल 6 मिलियन यूएस डॉलर को सील कर दिया था.

Similar News