'मोदी एंड यूएस' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने रैपर हनुमानकाइंड, आदित्य गढ़वी और देवी श्री प्रसाद को लगाया गले, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर एक बार फिर पीएम मोदी अपने गेस्चर नेचर की वजह से छा गए है. रविवार 22 सितंबर पीएम न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजियम 'मोदी एंड यूएस' कार्यक्रम का हिस्सा बनें. जहां रैपर हनुमानकाइंड, आदित्य गढ़वी और देवी श्री प्रसाद ने शानदार परफॉरमेंस दी. उनकी सिंगिंग सुनकर पीएम ने उन्हें मंच पर गले लगा लिया जिसके वीडियो खूब वायरल हो रहा है.;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 22 सितंबर को देश की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजियम 'मोदी एंड यूएस' कार्यक्रम का हिस्सा बनें. जहां उस कार्यक्रम में रैपर हनुमानकाइंड, आदित्य गढ़वी और देवी श्री प्रसाद ने अपने गानों से समां बांधा.
इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पीएम तीनों सिंगर्स को गले लगा रहे हैं. अब सिंगर्स को गले लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई पीएम के गेस्चर की तारीफ कर रहा है.
कार्यक्रम में शानदार परफॉरमेंस
केरल में जन्मे रैपर सूरज चेरुकट को हनुमानकाइंड के नाम से जाना जाता है. उन्होंने 'मोदी एंड यूएस' कार्यक्रम में शानदार परफॉरमेंस दी. उनका गाना सुनकर दर्शक अपनी सीट पर खड़े होकर डांस करते नजर आए. वहीं, आदित्य गढ़वी ने भी अपनी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जब नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचे तो उन्होंने दोनों से हाथ मिलाया और फिर गले लगा लिया.
13,500 लोगों के सामने दी परफॉरमेंस
वहीं लोक सिगंर आदित्य गढ़वी ने पीएम नरेंद्र मोदी और 13,500 लोगों की भीड़ के सामने परफॉरमेंस दी. जब पीएम मंच पर आए तो उन्होंने 'तिरंगा घर-घर' गाना गाया. पिछले साल आदित्य गढ़वी ने अपने गाने 'खलासी' से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. जिसे लाखों लोगों ने खूब पसंद किया था.ये गाना पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर है. इस गाने में 'खलसी' शब्द का मतलब नाविक होता है. जिसे चुनौतियां पसंद हैं. जो लगातार कुछ नया करने के लिए एक्ससाइटेड रहता है। समुद्र में नई-नई चीजों की खोज करता है.
कौन है देवी श्री प्रसाद
वहीं प्रसाद एक प्ले बैक सिंगर है उन्होंने 20 सैलून के दौरान तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषाओं में 66 गाने गाए हैं. उन्होंने ज्यादातर गाने खुद ही लिखे हैं. उन्होंने पहली बार 2000 में 'वेचवेचागा' सॉन्ग के लिए अपनी आवाज दी, जिसे उन्होंने मणि शर्मा द्वारा रचित फिल्म एल्बम 'वामसी' के लिए लिखा था.