प्राचीन चांदी की ट्रेन, पश्मीना शॉल बाइडन को PM मोदी ने उपहार में दी, क्या है खास कनेक्शन?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं. अपने अमेरिका दौरे पर PM ने राष्ट्रपति बाइडेन को चांदी की ट्रेन उपहार में दी. महाराष्ट्र के कारीगरों द्वारा तैयार किए गए इस ट्रेन को मॉडल पर 'दिल्लीडेलावेयर' लिखा देखा जा सकता है. वहीं इसके पीछे क्या खास कनेक्शन है. आइए जानते हैं.;
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं. अपने अमेरिका दौरे पर PM ने राष्ट्रपति बाइडेन को चांदी की ट्रेन उपहार में दी. महाराष्ट्र के कारीगरों द्वारा तैयार किए गए इस ट्रेन को मॉडल पर 'दिल्लीडेलावेयर' लिखा देखा जा सकता है.
प्रधानमंत्री ने इस दौरान राष्ट्रपति की पत्नी जिल बाइडेन को भी खास तोहफे के रूप में पश्मीना शॉल उपहार में दी है.
इतने फीसदी चांदी का हुआ प्रयोग
राष्ट्रपति बाइडेन को दी गई चांदी से बनी ट्रेन इसलिए खास है. क्योंकी इस ट्रेन को महाराष्ट्र के कारीगरों ने खुद अपने हाथों से तैयार किया है. ट्रेन पर दिखाई दे रही कारीगरी कारीगरों ने खुद अपने हाथों से की है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार इस पूरी ट्रेन पर 92.5 फीसदी चांदी का इस्तेमाल हुआ है. जो अपने आप में ही खास है. पारंपरिक तकनीक से तैयार हुई इस ट्रेन पर 'DELHI DELAWARE' लिखा देख सकते हैं.
बाइडेन की पत्नी को दिया खास तोहफा
अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन को भी प्रधानमंत्री ने उपहार स्वरूप पश्मीना की शॉल दी है. असाधारण गुणवत्ता और बेजोड़ सुंदरता वाली पश्मीना शॉल जम्मू और कश्मीर से आती है. आपको बता दें जो शॉल जिल बाइडेन को उपहार के रूप में दी गई यह इसलिए भी खास है क्योंकी इसके मुलायम रेशा को हाथ से कंघी से तैयार किया जाता है. इन्हें पश्म कहा जाता है. रेशे को पारंपरिक तरीके से सूत में बदला जाता है जिसके बाद पश्मीना शॉल बनाई जाती है.
गले लग कर पीएम मोदी का किया स्वागत
बता दें कि बाइडेन के साथ मुलाकात की कुछ तस्वीरें पीएम ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर साझा किया. इस तस्वीर में दोनों नेताओं को एक दूसरे के साथ गले गलाए हुए देखा जा सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी का हाथ पकड़कर उन्हें सदन में ले गए जहां द्विपक्षीय वार्ता हुई. एक से अधिक समय तक चली बैठक के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "मैं ग्रीनविले, डेलावेयर में अपने आवास पर मेरी मेजबानी करने के लिए राष्ट्रपति बिडेन को धन्यवाद देता हूं. हमारी बातचीत बेहद उपयोगी रही। बैठक के दौरान हमें क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला.