PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि योजना; दिवाली से पहले मिलेगी 21वीं किस्त? यहां जानें सबकुछ
PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार दिवाली से पहले पीएम मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी कर सकते हैं. वर्तमान में पीएम किसान योजना देशभर में लगभग 12 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचा रही है. बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत हर किसान को सालाना 6,000 रुपये तीन बराबर किस्तों में मिलते हैं.;
PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार देश के किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है. इसके तहत किसानों को आर्थिक मदद सीधे उनके बैंक अकाउंट में दी जाती है. अब कहा जा रहा है कि दिवाली से पहले पीएम मोदी योजना की 21वीं किस्त जारी कर सकते हैं.
पीएम किसान की 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी. अब अक्टूबर-नवंबर में फिर से किसानों को सौगात मिल सकती है. अगस्त में करीब 9.7 करोड़ किसानों को उनके खाते में 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे. इस पहल से बड़े पैमानों पर ग्रामीणों को लाभ मिलता है.
कब आएगी 21वीं किस्त?
किसान किसान योजना की 21वीं किस्त पहले ही आने वाली थी, लेकिन किसी वजह से इसमें देरी हो हो गई. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दिवाली बोनस के रूप में अगले महीने किस्त का एलान हो सकता है. हालांकि अभी केंद्र सरकार की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए किसानों का कुछ नियम का पालन भी करना होता है.
वर्तमान में पीएम किसान योजना देशभर में लगभग 12 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचा रही है. योजना के शुरुआत के बाद से अब तक किसानों के बैंक खातों में 3.69 लाख करोड़ रुपये से अधिक रुपये सीधे ट्रांसफर किए जा चुके हैं. यह योजना किसानों के लिए कितनी महत्वपूर्ण और राहत भरी साबित हो रही है. बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत हर किसान को सालाना 6,000 रुपये तीन बराबर किस्तों में मिलते हैं. लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें हैं. अब देखना यह होगा कि सरकार दिवाली से पहले 21वीं किस्त कब तक जारी करती है. क्योंकि सभी इसका इंतजार कर रहे हैं.
ऐसे मिलेगी 21वीं किस्त
- किसान का ई-केवाईसी प्रोसेस पूरा होना चाहिए.
- आपके बैंक खाता सही तरीके से आधार से लिंक होना जरूरी है.
- किसान पहले ही पता कर लें कि उनके जमीन रिकॉर्ड पोर्टल पर सही और अपडेट हों.
- अगर आप इन सभी शर्तों को पूरा करते हैं तभी आपके बैंक खाते में 21वीं किस्त आसानी से ट्रांसफर हो जाएगी.
- अगर किसान ने ई-केवाईसी पूरी नहीं की, आधार नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं है, या जमीन का रिकॉर्ड वेरिफाई नहीं हुआ, तो उनके खाते में पैसा अटक सकता है.