अखनूर सेक्टर में दुश्मनों से लड़ते समय फैंटम की गोली लगने से मौत, भारतीय सेना ने इस तरह दी श्रद्धांजलि
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने लिखा कि हम अपने सच्चे नायक और बहादुर भारतीय सेना के कुत्ते फैंटम के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं. जैसे ही सैनिक फंसे हुए आतंकवादियों की ओर बढ़ रहे थे, फैंटम पर दुश्मनों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया. उसके साहस, समर्पण और निष्ठा को कभी नहीं भुलाया जाएगा.;
जम्मू कश्मीर में नई सरकार बनने के बाद एक बार फिर आतंकवादियों ने जम्मू को टारगेट किया है. जम्मू के अखनूर स्थित पलांवाला सेक्टर में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षाबलों ने आतंकी हमले को नाकाम कर दिया. इस ऑपरेशन में सेना ने एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया. वहीं, इस हमले में गोली लगने से भारतीय सेना के कुत्ते फैंटम ने अपनी जान गंवा दी.
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "हम अपने सच्चे नायक और बहादुर भारतीय सेना के कुत्ते फैंटम के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं. जैसे ही सैनिक फंसे हुए आतंकवादियों की ओर बढ़ रहे थे, फैंटम पर दुश्मनों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया. उसके साहस, समर्पण और निष्ठा को कभी नहीं भुलाया जाएगा."
चार साल का था फैंटम
आरवीसी मेरठ से जुड़े फैंटम का जन्म 25 मई 2020 को हुआ था. वह 12 अगस्त 2022 को सेना में तैनात हुआ था. इस तरह उसकी उम्र चार साल से कुछ ज्यादा थी. फैंटम की नस्ल बेल्जियन मैलिनोइस थी. उसे हमलावर डॉग का दर्जा प्राप्त था. बता दें, सेना अपने ऑपरेशन में प्रशिक्षित कुत्तों की भी मदद लेती है, इसके लिए डॉग को बाकायदा ट्रेनिंग दी जाती है.
सेना के काफिले पर की गोलीबारी
भारतीय सेना ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 6:30 बजे आतंकवादियों के एक समूह ने सेना के काफिले पर हमला किया था. इस हमले में काफिले की एक एम्बुलेंस को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. जब जवाबी कार्रवाई हुई तो आतंकवादी पास के जंगल की तरफ भाग निकले. व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया कि एक आतंकी का शव और उसकी बंदूक मिली है, ऑपरेशन जारी है. बाद में सेना ने सभी आतंकियों को मार गिराया.
कब कब हुआ हमला
- 24 अक्तूबर : बारामुला में गुलमर्ग के पास सैन्य काफिले पर हमला, सेना के तीन जवान शहीद
- 24 अक्तूबर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बटगुंड में आतंकियों ने मजदूर पर गोलीबारी की, हमले में मजदूर घायल
- 20 अक्तूबर : गांदरबल के गगनगीर में पांच प्रवासी मजदूरों समेत सात लोगों की आतंकियों ने की हत्या
- 16 अक्तूबर : शोपियां में प्रवासी युवक की हत्या आतंकियों ने की
- 28 अक्टूबर : भारतीय सेना के काफिले पर हमला, कुत्ते फैंटम की गोली लगने से मौत