'पापा जल्दी ठीक हो जाओ...' जिंदगी और मौत से जूझते पिता को बहादुर बेटी ने दी हिम्मत, Viral Video

वीडियो में बेटी अपने पिता को पहले कहती है, 'पापा मैं जाऊं...फिर कहती है पापा आप कुछ खा सकते हैं?.' लेकिन भावुक बेटी को अपने पिता से कोई जवाब नहीं मिलता. वह निराश हो जाती है.;

( Image Source:  Instagram : mustaqeem.ahmed.31149 )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 24 Feb 2025 10:06 AM IST

बाप और बेटी का रिश्ता एक खास और गहरे भावनात्मक संबंध से भरपूर होता है. यह एक तरह से सुरक्षा, प्यार और देखभाल का प्रतीक होता है. एक बाप अपनी बेटी को अपनी जिंदगी का सबसे कीमती तोहफा मानता है, जबकि बेटी के लिए उसके बाप का प्यार और मार्गदर्शन पूरी दुनिया से भी बढ़कर होता है. यह रिश्ता बहुत गहरा होता है और समय के साथ यह और भी मजबूत हो जाता है.

कुछ ऐसा ही मजबूत रिश्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. जहां एक बेटी अपने अस्पताल के बिस्तर पर लेटे पिता से बात करते हुए दिखाई दे रही है. उसके पिता जो जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. पिता को हिम्मत देने के इस वीडियो को देखकर कोई भी अपने आंसू नहीं रोक पाएगा. इस वायरल वीडियो को एक इंस्टा यूजर मुस्तकीम अहमद ने शेयर किया है.

पापा स्कूल छोड़ने चलना 

वीडियो में बेटी अपने पिता को पहले कहती है, 'पापा मैं जाऊं...फिर कहती है पापा आप कुछ खा सकते हैं?.' लेकिन भावुक बेटी को अपने पिता से कोई जवाब नहीं मिलता. वह निराश हो जाती है. तभी एक महिला जो शायद बच्ची कि मां है जो उसे कुछ बताती है. जिसके बाद बच्ची अपने पिता को कहती है, 'पापा जल्दी ठीक हो जाइए फिर स्कूल छोड़ने जाना.'

ईश्वर तुम्हें शक्ति दें

बाप-बेटी का यह भावुक रिश्ता देखकर कई यूजर्स ने अपने रिएक्शन दिया है और उसके पिता के जल्द ठीक होने की कामना की है. एक यूजर ने लिखा, 'महादेव आपसे प्रार्थना करता हूं इसके पिता को जल्दी ठीक कर दो.' दूसरे ने कहा, 'बेटियां पिता की जान होती है.' एक अन्य ने लिखा, 'बेटी तुमने मुझे रुला दिया है.'

Similar News