Online शादी कर, CRPF जवान से मिलने आई पाकिस्तानी बहू! फिर जो हुआ...
जम्मू-कश्मीर में तैनात CRPF जवान अहमद ने पाकिस्तान की लड़की मानेल खान से वीडियो कॉल पर निकाह कर लिया. दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी, बातचीत बढ़ी और फिर प्यार हो गया. वीजा न मिलने के कारण उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए निकाह किया, जिसके बाद मानेल खान भारत आ गई.;
CRPF Jawan Marry Pakistani Girl: आज के डिजिटल दौर में लोग स्मार्टफोन में व्यस्त रहते हैं, लेकिन कभी-कभी यह फोन एक अनोखी कहानी भी गढ़ देता है. पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की कहानी के बाद अब एक CRPF जवान और पाकिस्तानी लड़की की शादी सुर्खियों में है.
खबरों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में तैनात CRPF जवान अहमद ने पाकिस्तान की लड़की मानेल खान से वीडियो कॉल पर निकाह कर लिया. दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी, बातचीत बढ़ी और फिर प्यार हो गया. वीजा न मिलने के कारण उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए निकाह किया, जिसके बाद मानेल खान भारत आ गई.
अहमद फिलहाल शिव खोरी, रियासी (जम्मू-कश्मीर) में तैनात हैं, जबकि उनकी पाकिस्तानी पत्नी के भारत आने के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और उसकी हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान से भारत आई महिला पर खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. भारत में प्रवेश के बाद उसकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. हालांकि, उसके ससुराल वालों का कहना है कि वह पूरी तरह वैध दस्तावेजों के साथ आई है और घर की जिम्मेदारियां संभाल रही है, जिसमें पारंपरिक राजस्थानी व्यंजन बनाना भी शामिल है.
यह सीमा पार प्रेम कहानी उन मामलों की सूची में जुड़ गई है, जहां भारतीय और पाकिस्तानी नागरिक अपने प्यार के लिए सरहदें लांघने से पीछे नहीं हटते. हाल ही में, सीमा हैदर की कहानी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, जब वह अपने प्रेमी से शादी करने के लिए अवैध रूप से भारत आ गई थी.
सीमा पार कई आ चुके हैं शादी के मामले
इसी तरह, भारतीय महिला अंजू भी अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने वीजा पर पाकिस्तान गई और वहीं बसने का फैसला किया. वहीं, भारतीय नागरिक मुलायम सिंह यादव की कहानी भी चर्चा में रही, जिन्होंने अपनी 19 वर्षीय पाकिस्तानी पत्नी इकरा जीवानी के लिए फर्जी आईडी बनवाई थी. ऑनलाइन लूडो खेलते हुए मिले इस जोड़े की प्रेम कहानी का अंत तब हुआ, जब भारतीय अधिकारियों ने मुलायम को गिरफ्तार कर लिया और इकरा को पाकिस्तान वापस भेज दिया.