पाकिस्तान में हिंदू प्रोफेसर ने कहा- सनातन धर्म पृथ्वी पर सबसे पुराना धर्म है

पाकिस्तान में एक कार्यक्रम के दौरान लड़कियों को बेटी कहने पर विवाद छिड़ गया. ये विवाद उस समय हुआ जब कार्यक्रम में मौजूद वक्ता नाइक अचानक ही कार्यक्रम को छोड़ कर उठ गए. उन्होंने लड़कियों को बेटी कहने पर आपत्ति जताई.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 7 Oct 2024 4:15 PM IST

पाकिस्तान के एक हिंदू प्रोफेसर मनोज चौहान ने हालही में एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म पर टिप्पणी की. जिसे लेकर विवाद छिड़ गया है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पृथ्वी पर विद्यमान सबसे पुराना धर्म है.

इस कार्यक्रम में इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक भी वक्ता के रूप में मौजूद थे. चौहान ने सनातन धर्म की पृष्ठभूमि बताते हुए कहा, "श्री कृष्ण ने हमें हर हाल में अपना कर्म करने को कहा है. लेकिन इसके बाद में उन्होंने कहा कि जब किसी धर्म विशेष के लोगों द्वारा लोगों की हत्या की जाती है तो उस धर्म का नाम खराब होता है.

अचानक खड़ा हुआ विवाद

पाकिस्तान स्वीट होम फाउंडेशन में आयोजित कार्यक्रम में अचानक विवाद उस समय खड़ा हुआ जब नाइक ने युवा अनाथ लड़कियों को पुरस्कार देने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन जब मेजबान ने उन्हें सम्मानित करने के लिए बुलाया तो वह कार्यक्रम स्थल से बाहर चले गए थे. आपको बता दें कि ये फाउंडेशन अनाथ लड़कियों की मदद करता है.

बेटी कहने पर हुआ विवाद

वहीं ये घटना उस समय हुई जब लड़कियों को उन्होंने अपनी बेटी कहा. इस पर विवाद इसलिए खड़ा हुआ नाइक ने कहा कि आप उन्हें छू नहीं सकते या फिर उन्हें अपनी बेटियां नहीं कह सकते हैं. उन्होंने कहा कि लड़कियों को "गैर-महरम" माना जाता है. आपको बता दें कि इस्लामी शब्दकोश में गैर-महरम" से तात्पर्य ऐसे व्यक्तियों से है जो निकट संबंधी नहीं हैं और इसलिए विवाह के योग्य हैं.

मलेशिया में रहता है नाइक

साल 2016 से NIA ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की थी. इस कार्रवाई की शुरूवात के बाद से ही नाइक मलेशिया में रहना शुरू कर दियै है. वहीं NIA ने उस पर साल 2016 में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (जिसे अब भारतीय न्याय संहिता के रूप में जाना जाता है) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं.

Live Updates
NO MORE UPDATES

Similar News