पाकिस्तान ने LOC पर किया सीजफायर का उल्लंघन, गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद, सेना ने की घुसपैठ की कोशिश नाकाम

Pakistan violated ceasefire along LoC: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में एक जूनियर कमिशंड अधिकारी शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि कल रात जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन करने पर भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है.;

Pakistan violated ceasefire along LoC
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 12 April 2025 10:05 AM IST

Pakistan violated ceasefire along LoC: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रही है. आतंकवाद का पोषक पाकिस्तान को पता था कि सेना LOC के पास आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ऐसे में पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर के हाथी पोस्ट पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और ताबड़तोड़ गोलीबारी की है, जिसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है. 

भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर एक JSO शहीद हो गया. भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की. जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना लगातार जवाबी कार्रवाई कर रही है. 

पीठ पीछे वार की पाकिस्तान की आदत

संघर्ष विराम की यह घोषणा भारत और पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीमा प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग के दो दिन बाद की गई है. सीमा पार से गोलीबारी और आईईडी हमले की करीब एक दर्जन घटनाओं के बाद तनाव कम करने के प्रयास में फरवरी के बाद से यह दूसरी ऐसी बैठक थी.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मारे गए 3 आतंकवादी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के बर्फीले इलाके में चल रहे अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक आतंकवादी को एक दिन पहले ही मार गिराया गया था.

सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'खराब और प्रतिकूल मौसम के बावजूद, किश्तवाड़ के छतरू में चल रहे अभियान में दो और पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है. एक एके और एक एम4 राइफल सहित बड़ी मात्रा में युद्ध संबंधी सामग्री बरामद की गई है.'

आतंकवादियों के खिलाफ अभियान

इस साल की शुरुआत में 11 फरवरी को इसी इलाके में एक ऐसी ही घटना घटी थी, जब आतंकवादियों द्वारा किए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट में 1 कैप्टन सहित 2 सेना के जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक अन्य घायल हुआ था.

भारतीय सेना ने सीमा पार से हो रहे आतंकी हमलों और बार-बार हो रहे संघर्ष विराम उल्लंघनों को लेकर पाकिस्तान के सामने कई बार सख्त आपत्ति दर्ज कराई है. इस ताज़ा मुठभेड़ से कुछ ही दिन पहले, 5 अप्रैल को, सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने आरएस पुरा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था. इसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग भी आयोजित की गई थी.

Similar News