दुश्‍मनों का काल, नहीं चली पाक की कोई चाल - जानिए क्या बनाता है T-72 और BMP-2 को बेजोड़

Operation Sindoor: भारत पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में T-72 और BMP-2 का इस्तेमाल किया था. ये दोनों ही हथियार दुश्मनों को मिनटों पर नष्ट करने की क्षमता रखते हैं. ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाने में इन हथियारों ने भी अहम भूमिका निभाई.;

( Image Source:  @IndexSabot )

Operation Sindoor: 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 लोग मारे गए. इसका बदला लेने के लिए भारत ने POK स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इसके बाद पाकिस्तान अपनी गलती मानने की जगह, उसने भारत पर हमले की कोशिश की. भारतीय सेना ने पाक को करारा जवाब दिया. इस युद्ध में S-400 समेत आधुनिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया

ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देते हुए युद्ध में टी-72 टैंक और BMP-2/2Ks का इस्तेमाल किया गया. यह दुश्मनों को ढेर करने में काफी पावरफुल हैं. ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाने में इन हथियारों ने भी अहम भूमिका निभाई. आज हम आपको इनके बारे में बताएंगे.

T-72 टैंक की खासियत

  • भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में T-72 टैंक का इस्तेमाल किया था, जो कि एक सोवियत निर्मित युद्धक टैंक है.
  • इसे सोवियत फर्म Uralvagonzavod ने डिजाइन किया था. पहली बार इसका इस्तेमाल 1971 में किया गया था.
  • इस टैंक को 1984 में रूसी सशस्त्र बलों ने शामिल किया था. दुनिया भर में युद्ध के दौरान T-72 टैंक का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है.
  • रूस, भारत, यूगोस्लाविया, फिनलैंड, इराक और जर्मनी की सेनाएं युद्ध में T-72 टैंक का इस्तेमाल किया गया था.
  • उसका वजन 44,500 किलोग्राम है और इसकी स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है.
  • टैंक में 200 मिमी का कवच हैं और इसकी रेंज करीब 500 किलोमीटर है.
  • यह 9.53 मीटर लंबा, 6.86 मीटर चौड़ा और 3.46 मीटर ऊंचा है.
  • इसमें फायर कंट्रोल सिस्टम, लेजर रेंज-फाइंडर और एनबीसी प्रोटेक्शन सिस्टम मिलता है,
  • भारत में टी-72 का निर्माण चेन्नई के अवाडी में हैवी व्हीकल्स फैक्ट्री में किया जाता है.
  • भारत के पास वर्तमान में 780 एचपी इंजन से लैस करीब 2,500 ऐसे टैंक हैं.

BMP-2/2Ks कितनी पावरफुल?

  • वर्ष 1985 में BMP-2/2Ks को सेना में शामिल किया गया था.
  • भारत के पास 800 BMP-2/2Ks थे. हालांकि वर्तमान संख्या की जानकारी नहीं है.
  • इसका वजन करीब 13.3 टन होता है और इसे तीन लोग मिलकर चलाते हैं.
  • BMP-2/2Ks में 3 मीलिमीटर की तोप होती है. यह चार किलोमीटर दूर से अज्ञात दुश्मन का पता लगाकर अटैक करने में सक्षम है.
  • इसमें 7.62 मिमी के मशीनगन होते हैं, जिसकी क्षमता 2000 राउंड होती है. इनकी रेंज 500-600 किलोमीटर है. यह रेगिस्तान और पहाड़ी क्षेत्रों में भी युद्ध करने में सक्षम है.
  • BMP-2/2Ks पानी में 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा चल सकता है.

Similar News