'अब सड़क ही मेरा घर है', गर्लफ्रेंड खोने के गम में भिखारी बना इंजीनियर, Video Viral

इस शख्स का दावा है कि उसकी जिंदगी के सबसे कठिन पल तब आए जब उसने अपनी गर्लफ्रेंड और पैरेंट्स को खो दिया. मानसिक और भावनात्मक दबाव के चलते उसने शराब का सेवन करना शुरू किया, और धीरे-धीरे उसकी स्थिति ऐसी बन गई कि वह सड़कों पर भटकने लगा.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On :

VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स इमोशनल होकर अपना दर्द बयां कर रहा जिसके बाद उसके इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है. बेंगलुरु की सड़कों पर एक भिखारी को देखा गया, जो आइंस्टीन की 'थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी' पर फर्राटेदार अंग्रेजी में चर्चा कर रहा था. जिसमें वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहा है और अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर जीवन से जुड़े, अर्श से पर्श तक की बात को बता रहा है.

इस शख्स को पहली बार सोशल मीडिया यूजर शरथ ने देखा और उसका वीडियो शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में यह शख्स न सिर्फ अपनी दुखद कहानी सुनाता है, बल्कि इंग्लिश में आइंस्टीन की 'थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी' जैसे जटिल विज्ञान के विषयों पर भी बात करता नजर आता है. शरथ ने दावा किया है कि यह व्यक्ति जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से एमएस की पढ़ाई कर चुका है और पहले 'माइंडट्री ग्लोबल विलेज' जैसी प्रसिद्ध कंपनी में एक प्रोडक्ट इंजीनियर के तौर पर कार्यरत था.

शराब और मानसिक तनाव ने पलट दी जिंदगी

इस शख्स ने अपनी कहानी को शेयर करते हुए कहा कि उसके जीवन में उस समय तूफान आ गया जब उनसे अपनी गर्लफ्रेंड और माता- पिता को खो दिया. इसके बाद वह शराब का सेवन करना शुरु कर दिया लेकिन यह उसकी मानसिक स्थिति को ओर खराब कर दिया और धीरे- धीरे उसकी हालत बिगड़ने लगी और वह अपने पैरो में खड़ा होने के लिए सक्षम नहीं रहा और जीवन पुरी तरह से बदल गया.


इसके बाद वह सड़को पर भटकाने के लिए मजबूर हो गया. वीडियो में सुना जा सकता है कि शख्स कहता है कि कैसे धर्म, जाति और समाज की बहसें कभी उसकी जिंदगी का हिस्सा नहीं बनी थीं, लेकिन अब वह जो बन चुका है, उसे देखकर समाज को एक बार सोचना चाहिए. उसके शब्दों में जो दर्द और गहरी पीड़ा है, वह हर किसी को सोचने पर मजबूर करता है.

सोशल मीडिया पर क्या कह रहे यूजर्स

वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई यूजर्स ने शख्स की कहानी पर दुख जाहिर किया है तो कुछ लोगों ने सलाह दी कि उसे नशा मुक्ति केंद्र में जाकर भर्ती होना चाहिए. कुछ यूजर्स उनकी शानदार अग्रेजी की तारीफ की तो किसी कहा कि अगर सही सहायता मिले तो पहले से बेहतर बना जा सकता है.

Similar News