जिहादियों ने धर्म पूछकर मारी गोली, अब वो 'हनुमान चालीसा' पढ़ें तभी हिंदू... पहलगाम हमले के बाद नितेश राणे | VIDEO

रत्नागिरी में हिंदू धर्म सभा रैली को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा, 'हमें मारने से पहले उन्होंने हमारा धर्म पूछा... उन्होंने हिंदुओं से कलमा पढ़ने को कहा... हिंदुओं को भी साथ आना चाहिए. अब आप कुछ भी खरीदने से पहले दुकानदारों से उनका धर्म पूछिए. अगर वे हां कहते हैं तो उनसे 'हनुमान चालीसा' पढ़ने को कहिए.';

Maharashtra Minister Nitesh Rane
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 26 April 2025 11:02 AM IST

Nitesh Rane On Pahalgam Terror Attack: महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे अपने बेबाक बयान के लिए जाने जाते हैं. उनकी छवी एक हिंदुवादी नेता के तौर पर है. पहलगाम हमले को लेकर उन्होंने हिंदुओं से एक अपील की है, जिसमें उन्होंने कहा कि हिंदुओं को दुकानदारों से कुछ भी खरीदने से पहले उनका धर्म पूछना चाहिए.

रत्नागिरी में हिंदू धर्म सभा रैली को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा, 'हमें मारने से पहले उन्होंने हमारा धर्म पूछा... उन्होंने हिंदुओं से कलमा पढ़ने को कहा... हिंदुओं को भी साथ आना चाहिए. अब आप कुछ भी खरीदने से पहले दुकानदारों से उनका धर्म पूछिए. अगर वे हां कहते हैं तो उनसे 'हनुमान चालीसा' पढ़ने को कहिए.'

औरंगजेब का किया जिक्र

नितेश राणे ने कहा कि संभावना है कि कुछ दुकानदार अपना धर्म नहीं बताएंगे या फिर अपने धर्म के बारे में झूठ बोलेंगे. उन्होंने औरंगजेब का जिक्र करते हुए कहा कि मुगल बादशाह ने अपने पिता और भाई को भी नहीं बख्शा. उन्होंने कहा, 'औरंगजेब को देखिए. उसने अपने पिता और भाई का भी सम्मान नहीं किया. अगर उसने अपने पिता और भाई का सम्मान नहीं किया तो वे आप लोगों का कैसे सम्मान कर सकते हैं?'

राणे ने आगे कहा, 'अगर वे धर्म को लेकर इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं तो फिर हम उनसे चीजें क्यों खरीदें और उन्हें अमीर क्यों बनाएं? आप लोगों को यह संकल्प लेना होगा कि जब भी आप कोई खरीदारी करें, तो केवल हिंदू से ही खरीदें.'

Similar News