टेरर फंडिंग मामले में 5 राज्यों में हुई छापेमारी, मेरठ के 3 लड़कों का निकला जैश-ए-मोहम्मद लिंक
एनआईए देश के कई हिस्सों में टेरर फंडिंग मामले को लेकर छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी में दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों से लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं, इस मामले में सामने आया कि मेरठ के 3 लड़के पाकिस्तान को ऑनलाइन देश की जानकारी दे रहे थे.;
नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने 5 अक्टूबर को जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े टेरर फाइनेंसिंग केस की चल रही जांच के सिलसिले में पांच राज्यों में 22 जगहों पर छापेमारी की है. इनमें जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली समेत पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 22 जगहें शामिल हैं. इस छापेमारी के दौरान मेरठ के एक गांव तीन लोगों का नाम सामने आया है, जिनका पाकिस्तान से लिंक है. इन युवकों में 1 को एनआईए ने अपनी हिरासत में ले लिया है.
मिला पाकिस्तानी कनेक्शन
मेरठ से 3 युवकों को पकड़ने के बाद पुलिस, सेना और इंटेलीजेंस के ऑफिसर्स ने गांव के लोगों से जांच पड़ताल की. इस मामले में कथित आरोपR ऑनलाइन पाकिस्तान के ग्रुप में एड थे, जिसके जरिए यहां की जानकारी दूसरे देश को दी जा रही थी. वहीं, पकड़े गए युवकों ने अपने बचाव में कहा कि उनकी आईडी हैक हुई है.
NIA और एटीएस की टीम ने खानकाह में छापा मारा है. इस दौरान यह टीम एक व्यक्ति को पकड़कर उसकी पूछताछ हो रही है. सोर्स के मानें, तो इस व्यक्ति के पास कुछ डॉक्यूमेंट मिले हैं. हालांकि, टीम इस व्यक्ति को कहां लेकर गई है, इस बारे में कुछ नहीं पता है. कहा जा रहा है कि यह एक्शन युवक की पाकिस्तान से बात के आधार पर लिया गया है. आरोपी से जानकारी के बाद अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सकता है.
महाराष्ट्र में पकड़े गए दो आरोपी
एएनआई ने बताया कि महाराष्ट्र के मालेगांव में आतंकी साजिश मामले के सिलसिले में एक होम्योपैथी क्लिनिक पर एनआईए की छापेमारी की गई. शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया है कि जालना के गांधी नगर इलाके से दो लोगों को पकड़ा गया, जबकि एक को छत्रपति संभाजीनगर के आजाद चौक इलाके से और दूसरे संदिग्ध को एन-6 क्षेत्र से हिरासत में लिया गया.
दिल्ली में भी हुई छापेमारी
दिल्ली में भी यह छापेमारी की गई, जिसमें दो संदिग्धों को पकड़ा गया है. इनके पास से संदिग्ध सामान मिला है. अब टीम इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
बंगाल में भाकपा के सदस्य हुए गिरफ्तार
NIA ने 1 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना, आसनसोल, हावड़ा, नदिया और कोलकाता में 11 जगहों पर छापा मारा. इस दौरान संदिग्धों के ठिकानों की तलाशी हुई जिसमें भाकपा (माओवादी) के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से डॉक्यूमेंट और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी मिले.