कौन है Anmol Bishnoi, जिसपर NIA ने 10 लाख रुपए के इनाम का किया एलान
हाल ही में 12 अक्टूबर को महाराष्ट्र के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी, हत्या उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर हुई थी. नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने एक एक्शन लिया है जिसमें, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को 'मोस्ट वांटेड'की लिस्ट में शामिल किया है. ऐसा कहा जा रहा है कि बाबा सिद्धीकी के मर्डर और अप्रैल में अभिनेता सलमान खान के घर हुए हमले में भी अनमोल शामिल था.;
नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को 'मोस्ट वांटेड'की लिस्ट में शामिल कर लिया है. इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख के इनाम का एलान किया है. मिली हुई जानकारी के मुताबिक उनका नाम बहुत से मामलों में है. वह कनाडा और अमेरिका में बैठकर अपनी गैंग चला रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि हाल ही में हुए बाबा सिद्धीकी के मर्डर और अप्रैल में अभिनेता सलमान खान के घर हुए हमले में भी अनमोल शामिल था. मुंबई पुलिस ने अनमोल के खिलाफ एक लुक आउट सर्कुलर (LOC) भी जारी कर रखा है.
अनमोल जिसे भानु के नाम से भी जाना जाता है वह लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. पिछले साल उनके खिलाफ एजेंसी ने एक चार्जशीट जारी की थी, अनमोल का नाम सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आया था. अनमोल के खिलाफ लगभग 18 मामले दर्ज है और ऐसा कहा जा रहा है कि वह बदमाश बार-बार अपनी जगह बदलता है. वह कुछ समय के लिए राजस्थान के लिए जोधपुर में भी बंद था. बदमाश को 3 साल पहले 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा किया गया था.
बाबा सिद्धीकी की हत्या
हाल ही में 12 अक्टूबर को महाराष्ट्र के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी, हत्या उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर हुई थी. नेता जब दशहरे के अवसर पर पटाखे फोड़ रहे थे तो उस समय उन्हें 3 लोगों ने गोली मारी थी. पुलिस वालों के मुताबिक अनमोल उर्फ भानू आरोपी के संपर्क में था. वह कनाडा और अमेरिका में बैठकर सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म स्नैपचैट की मदद से आरोपियों के साथ कांटेक्ट में था. अनमोल ने स्नैपचैट से बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी की एक फोटो शेयर की थी. वहीं सोशल मीडिया पर बिश्नोई गैंग ने भी एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने कहा कि सिद्दीकी को सलमान खान के साथ उनके करीबी रिश्ते और दाऊद इब्राहिम जैसे अंडरवर्ल्ड से जुड़े लिंक की वजह से निशाना बनाया गया. पुलिस ने अब तक सिद्दीकी के मामले में 10 लोगों को अरेस्ट किया है.
सलमान खान फायरिंग केस में शामिल
सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस के बाद इस साल 14 अप्रैल को मुंबई में भाईजान के घर के बाद फायरिंग हुई थी. उस मामले में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था. सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी खुद अनमोल ने ली थी.
अभिनेता के घर के बाहर हुई फायरिंग को लेकर अनमोल ने खुद जिम्मेदारी ली और सोशल मीडिया पर खुलासा किया. साथ ही उन्होंने उस पोस्ट में सलमान खान के लिए मैसेज भी लिखा था, जिसमें था कि सलमान खान को लास्ट चेतावनी दी जा रही है.
सिद्धू मूसेवाला केस में आरोपी
आपको बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में भी देखा गया था. पिछले साल एनआईए ने उसके खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. अनमोल उस समय फर्जी पासपोर्ट के जरिए देश छोड़कर भाग गया. वह हर बार अपनी लोकेशन बदल लेता है, उसका दिमाग बहुत शातिर है. पिछले साल उस केन्या में देखा गया था.