न खैर न खबर! रात भर जलता रहा मुर्शिदाबाद, सुबह उठकर CM ममता ने कहा- बजरंगबली की जय

Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल की पुलिस ने बताया कि सबसे अधिक प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं.;

Murshidabad Violence
By :  सचिन सिंह
Updated On : 12 April 2025 2:03 PM IST

Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पश्चिम बंगाल की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा सवाल खड़े कर रही है. घटना पर INDIA Bloc से प्रतिक्रिया की उम्मीद है कि वह इसे देश की सुरक्षा मानते हुए सवाल खड़े करे. खबर तो ये भी आई कि इधर मुर्शिदाबाद में हिंसा हो रही थी और उधर बंगाल सरकार की पुलिस अपनी जान बचाती हुई भाग खड़ी हुई, ऐसा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है.

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर सीएम ममता बनर्जी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि उन्होंने एक्स पर दो पोस्ट जरूर शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने लोगों को हनुमान जयन्ती की शुभकामनाएं दी है. इस बीच मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा के सिलसिले में 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा मुर्शिदाबाद में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं.

 

मुर्शिदाबाद की घटना भविष्य के लिए अलार्म!

मुर्शिदाबाद रात भर जला और असहाय पुलिस के बाद वहां सेना उतारनी पड़ी. BSF और CRPF ने मोर्चा संभाला तब जाकर स्थिति अंडरकंट्रोल हुई. ये घटना बीजेपी विधायक के बंगाल के लोगों से अपने घरों में हथियार रखने की अपील के कुछ घंटे बाद ही हुई है और उन्होंने ये भी कहा था कि आप बंगाल पुलिस पर भरोसा नहीं कर सकते हैं. ये घटना बंगाल में रह रहे लोगों की सुरक्षा के लिए एक अलार्म की तरह साबित हो रही है.

क्या अल्पसंख्यकों पर कार्रवाई से बच रही ममता सरकार?

वक्फ बिल के विरोध में भारी संख्या में अल्पसंख्यक की भीड़ इकट्ठा हुई थी. ये हिंसा भी इसी विरोध के आड़ में की गई है. उपद्रवी लगातार हिंसा करते रहे... और तो और उन्होंने कई थानों की पुलिस पर भी हमला किया, जहां पुलिस अपनी जान बचाती भागती दिखी. जबकि बंगाल की पुलिस एक्शन ले सकती थी... इसमें वह अन्य थाने की भी मदद ले सकती थी, तो क्या ममता सरकार ने इन्हें कार्रवाई करने से रोक रखा था? क्या अल्पसंख्यकों को किसी भी कीमत पर नाराज नहीं करना चाहती हैं सीएम ममता बनर्जी?

'ममता बनर्जी के निर्देश पर पुलिस चुपचाप बैठी'

मुर्शिदाबाद हिंसा पर केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, 'पुलिस कुछ नहीं कर रही है, ममता बनर्जी के निर्देश पर पुलिस चुपचाप बैठी है और ममता बनर्जी यहां बांग्लादेश बनाने की कोशिश कर रही हैं. हिंदुओं को डराने की कोशिश हो रही है. हिंदू समाज हज़ारों सालों से लड़ता आया है और लड़ेगा. दिल्ली से सारी बातचीत हो रही है. गृह मंत्री को सब मालूम है.'

Similar News