करे कोई भरे कोई! मुंबई में BMC की लापरवाही ने छीन ली कमाऊ महिला की जान, FIR
BMC की लापरवाही ने ली महिला की जान, केस दर्ज होने के बाद उच्च स्तरीय जांच के आदेशा जारी दिए गए हैं. दरअसल एक 45 वर्षीय महिला के नाले में गिर जाने से मौत हुई. पीड़ित पति ने पत्नी की मौत के खिलाफ मुंबई पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है. साथ ही संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.;
महाराष्ट्रः मुंबई में BMC की लापरवाही के खिलाफ मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज की है. दरअसल बीते दिन से मुंबई में भारी बारिश के चलते एक 45 वर्षीय महिला की नाले में गिर जाने के कारण मौत हो गई. इस मामले में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
देर रात हुई इस घटना पर जांच के आदेश दिए हैं. वहीं पत्नी की मौत के खिलाफ मुंबई पुलिस के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचे पति ने शिकायत दर्ज करवाई और कहा कि 'मैं एक बीमार आदमी हूं, मेरी पत्नी मेरे घर की देखभाल करती थी. हमने सब कुछ खो दिया है, मैं चाहता हूं कि जिसकी भी गलती हो उसे सजा मिले. हमने एफआईआर दर्ज कराई है."
तीन दिनों में मांगी जांच रिपोर्ट
वहीं घटना सामने आने के बाद बीएमसी की प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें उन्होंने बताया कि डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया गया है. इन्हीं पैनल से तीन दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने की बात कही गई है. वहीं आपको बता दें कि मामला सामने आने के बाद दलकल दल की टीम और पुलिस ने गायकवाड़ को कपूर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया था. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि इस घटना के बाद मौसम की ऐसे स्थिति और ऐसी घटनाओं पर नागरिकों की सुरक्षा को लकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
वहीं गठित हुई तीन सदस्यों की उच्च स्तरीय जांच समिति में जोन 3 के उपायुक्त देवीदास क्षीरसागर समिति की अध्यक्षता करेंगे, जबकि मुख्य अग्निशमन अधिकारी रवींद्र अंबुलगेकर और मुख्य अभियंता (गुणवत्ता) अविनाश तांबे अन्य दो सदस्य शामिल होने वाले हैं.
स्कूल-कॉलेज हुए बंद
महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही सुरक्षा के लिए मुंबई के सभी स्कूल और कॉलेज कॉलेज को बंद रखने का ऐलान किया गया है. इतना ही नहीं BMC ने लोगों से आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकलने का अनुरोध किया है. वहीं पुणे के जिला कलेक्टर डॉ. सुहास दिवासे ने आईएमडी द्वारा लगातार बारिश की भविष्यवाणी के कारण गुरुवार को पुणे शहर और पिंपरी चिंचवड़ के सभी स्कूलों और कॉलेजों के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की।