बदला लेने के लिए करता रहा इंतजार, चाकू घोंपकर की हत्या; ट्रेन की सीट को लेकर हुआ था झगड़ा

मुंबई की फास्ट ट्रेन में एक 16 साल के किशोर ने व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी. बताया गया कि मृतक और आरोपी के बीच ट्रेन की सीट को लेकर झगड़ा हुआ. यह झगड़ा इतना बढ़ा अगले दिन उसी स्टेशन पर आकर किशोर ने व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने किशोर समेत उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

रेलवे की लोकल ट्रेन में अकसर सीट मिलना मुश्किल होता है. वहीं इस बीच एक घटना सामने आई जो आपको चौंका सकती है. दरअसल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनट फास्ट ट्रेन में 16 साल के एक लड़के का सीट के लिए शख्स के साथ झगड़ा हुआ. यह झगड़ा इतना बढ़ा कि युवक ने व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी.

इस मामले पर एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने 15 नंवबर को घाटकोपर स्टेशन पर हुए हमले मामले में बुधवार को किशोर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उसके साथ-साथ उसके बड़े भाई की भी गिरफ्तारी की.

सीट को लेकर हुई तीखी नोंकझोंक

बताया गया कि पीड़ित अंकुश भगवान भालेराव 14 नंवबर को टिटवाला से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जाने वाली फास्ट ट्रेन में सवार हुए थे. इस दौरान उनकी बहस एक नाबालिग के साथ हुई. यह बहस इतनी बढ़ी कि पीड़ित ने नाबालिग को थप्पड़ मार दिए. जिसके बाद यह मामला उस दौरान तो शांत हो गया लेकिन अगले दिन इस मामले ने अलग रूप लिया. वहीं अगले दिन जब पीड़ित अंकुश सेम ट्रेन को पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर इंतजार कर रहा था. ठीक उसी दौरान नाबालिग ने सामने आकर उसपर हमला किया.

चाकू से किया हमला

बताया गया कि आरोपी नाबालिग सामने से आया और अंकुश पर चाकू से हमला करना शुरू दिया. इस हमले में उसे बेहद ही गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि घटना घटने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से नाबालिग की पहचान की और उसे हिरासत में लिया है. पुलिस ने आरोपी के भाई को भी सूत मिटाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि भाई ने सबूत छिपाने में उसकी मदद की थी. जो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया.

पुलिस हिरासत में किया कबूल

आरोपी ने पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान हत्या की बात कबूल ली और इस बात का खुलासा किया कि उसने पहचाने जाने से बचने के लिए अपने घर की छत पर चाकू छिपा दिया था और अपने बाल काट लिए थे, उन्होंने कहा, किशोर को जुवेनाइल हिरासत केंद्र में भेज दिया गया है.

Similar News