मुंबई-पुणे को मिलेगी पहली वंदे मेट्रो! महाराष्ट्र को नमो भारत रैपिड रेल की सौगात
Mumbai, Pune to Get First Vande Metro: सेंट्रल रेलवे मुंबई-पुणे मार्ग पर अपनी पहली वंदे मेट्रो (नमो भारत रैपिड रेल) शुरू करने जा रहा है. इसका उद्देश्य दोनों शहरों के बीच आवागमन को ठीक और तेज करना है. विधायक महेश लांडगे ने बताया कि हाई-स्पीड रेल यात्रा के समय को काफी कम कर देगी, जिससे व्यस्त कॉरिडोर पर 3200 यात्रियों को लाभ होगा.;
Mumbai, Pune to Get First Vande Metro: सेंट्रल रेलवे (CR) को अपनी पहली वंदे मेट्रो (Namo Bharat Rapid Rail) मिलने वाली है, जो मुंबई-पुणे मार्ग पर चलने की संभावना है. इसका खुलासा पिंपरी चिंचवाड़ के विधायक महेश लांडगे ने किया है. उन्होंने कहा कि हाई-स्पीड रेल महाराष्ट्र के दो शहरों के बीच यात्रा के समय को काफी कम कर देगी. इससे व्यस्त मुंबई-पुणे रूट पर यात्रा करने वाले 3200 यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
वंदे मेट्रो ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलेगी, जिससे यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा मिलेगी. ट्रेन में विभिन्न यात्री सुविधाएं जैसे मेडिकल इमरजेंसी के लिए स्ट्रेचर सुविधा, पूरी तरह से AC कोच, CCTV कैमरे, मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग पॉइंट और अनरिजर्व्ड कंपार्टमेंट हैं.
गुजरात में शुरू हुआ भारत में पहली बार वंदे भारत अभियान
भारत को 16 सितंबर को अपनी पहली वंदे मेट्रो मिली थी, जो देश के इतिहास में एक परिवहन क्रांति है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद और भुज के बीच इस सेवा का उद्घाटन किया. ये हाई-स्पीड ट्रेन 360 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे और 45 मिनट में तय करेगी, जिसकी अधिकतम स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह नौ स्टेशनों पर रुकेगी और भुज से सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी और सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर अहमदाबाद जंक्शन पहुंचेगी.
यात्रियों के लिए रेगुलर सर्विस 17 सितंबर से अहमदाबाद से शुरू होगी, जिसकी कुल यात्रा लागत 455 रुपये होगी. मंत्रालय ने कहा, 'जबकि दूसरी मेट्रो ट्रेनें केवल छोटी दूरी तय करती हैं. वंदे मेट्रो शहर के केंद्रों को बाहरी इलाकों में स्थित नजदीकी शहरों से जोड़ेगी.'