11 साल के बच्चे का मुंह नोचता रहा पिटबुल, दांत निकालता रहा मालिक, फिर... मुंबई का यह Video कर देगा हैरान
मुंबई के मानखुर्द में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपने पिटबुल कुत्ते से 11 साल के बच्चे पर हमला करवा दिया. वीडियो में देखा गया कि बच्चा दर्द से तड़पता रहा, जबकि आरोपी सोहेल खान हंसता और कुत्ते को उकसाता रहा. चौंकाने वाली बात ये रही कि लोग मदद करने की बजाय वीडियो बनाते रहे.;
मुंबई के मानखुर्द इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने एक 11 साल के बच्चे पर जानबूझकर पिटबुल कुत्ता छोड़ दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आसपास खड़े लोग इस भयानक मंजर को सिर्फ देखते और हंसते रहे, लेकिन किसी ने भी बच्चे की मदद नहीं की.
यह वारदात 17 जुलाई को हुई जब कुछ बच्चे ऑटो-रिक्शा में खेल रहे थे. तभी एक युवक अपने पिटबुल के साथ ऑटो में घुस गया और उसके बाद जो हुआ, उसने हर किसी को दहला दिया. मासूम हमजा नाम के इस बच्चे ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई, लेकिन तब तक वह खतरनाक रूप से घायल हो चुका था.
बच्चों के खेल ने लिया भयानक मोड़
17 जुलाई को मानखुर्द इलाके में 11 वर्षीय हमजा अपने दोस्तों के साथ एक ऑटो-रिक्शा में खेल रहा था. इसी दौरान उन्होंने एक पिटबुल कुत्ता देखा और चिल्लाने लगे, "पिटबुल! पिटबुल!" उनकी उत्सुकता डर में तब्दील हो गई जब पिटबुल का मालिक सोहैल खान उस ऑटो में कुत्ते के साथ घुस आया.
भाग निकले बाकी बच्चे, हमजा फंसा रह गया
सोहैल खान के कुत्ते के साथ ऑटो में घुसते ही बाकी बच्चे डर के मारे भाग गए, लेकिन हमजा समय रहते ऑटो से बाहर नहीं निकल सका। इसके बाद जो हुआ, वह किसी खौफनाक सपने से कम नहीं था. वीडियो फुटेज के अनुसार, सोहैल खान ने पहले हमजा को पिटबुल से डराया और फिर जानबूझकर कुत्ते को उस पर छोड़ दिया. हमजा ने जान बचाने के लिए ऑटो से कूदकर भागने की कोशिश की, लेकिन पिटबुल ने उसका पीछा किया और उसके शरीर के कई हिस्सों पर काट खाया.
कोई नहीं आया मदद को, लोग बनाते रहे वीडियो
हमजा ने आरोप लगाया कि इस खौफनाक हमले के दौरान कोई भी उसकी मदद को आगे नहीं आया. सभी लोग सिर्फ हंसते रहे और मोबाइल से वीडियो बनाते रहे. हमजा ने कहा, 'मैं बहुत डर गया था. कुत्ता मुझे काट रहा था, मेरे कपड़े खींच रहा था और सब देख रहे थे.
पीड़ित के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज
हमजा के पिता ने इस पूरे मामले की शिकायत मानखुर्द पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी सोहैल खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की धारा 291 (जीवन को खतरे में डालने वाला लापरवाह कृत्य), धारा 125 (जानबूझकर हानि पहुंचाना) और धारा 125A (खतरनाक जानवर से नुकसान पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया है.