पानी- पानी मुंबई, कुर्ला-अंधेरी समेत कई इलाकों में जलभराव; 2 की मौत- देखिए पांच वीडियो

मुंबई में लगातार बारिश ने सोमवार को भारी तबाही मचाई. शहर के कई इलाकों जैसे कुर्ला, अंधेरी और सायन में जलभराव की स्थिति बनी, जिससे लोगों की दैनिक जिंदगी प्रभावित हुई. विक्रोली वेस्ट में लैंडस्लाइड में 2 लोगों की मौत और 2 घायल होने की खबर मिली. पश्चिमी एक्सप्रेस हाइवे और अंधेरी सबवे भी बंद रहे.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 16 Aug 2025 11:09 AM IST

मुंबई में शुक्रवार रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर की जिंदगी को प्रभावित कर दिया है. बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं और यातायात व्यवस्था बाधित हो गई है. अधिकारियों के अनुसार, बारिश के दौरान दो लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल भी हुए हैं.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई और पड़ोसी रायगढ़ जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई है. अधिकारियों ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है. आज एक बार फिर मुंबई पानी- पानी हो गया तो वहीं कुर्ला, अंधेरी समेत कई इलाकों में जलभराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है आइए पांच वीडियो देखते हैं.

विक्रोली वेस्ट में भूस्खलन, दो की मौत

ब्रिहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बताया कि विक्रोली वेस्ट इलाके में वर्षा नगर सोसाइटी में भूस्खलन हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत और दो लोग घायल हो गए. बचाव दल मलबा हटाने और लोगों की सुरक्षा के लिए मौके पर मौजूद हैं. सियॉन, कुरला, चेम्बूर और अंधेरी सहित कई क्षेत्रों में जलजमाव की खबरें मिली हैं.

सियॉन के शन्मुखानंद हॉल रोड पर पानी का स्तर डेढ़ फुट तक पहुंच गया. पश्चिमी एक्सप्रेस हाइवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई, जबकि अंधेरी अंडरपास को भी बंद कर दिया गया है.

रिकॉर्ड बारिश के आंकड़े

IMD के अनुसार, 8:30 सुबह शुक्रवार से 5:30 सुबह शनिवार तक विक्रोली में 248.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. सांताक्रूज में 232.5 मिमी और सियॉन में 221 मिमी बारिश हुई. पश्चिमी उपनगर मारोल फायर डिपार्टमेंट में 216 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं सांताक्रूज और विक्रोली में 213 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.

मुंबई एयरपोर्ट पर उड़ानों में रुकावट

मुंबई एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन भी प्रभावित हुआ. इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों से फ्लाइट स्टेटस चेक करने की सलाह दी. एयरलाइन ने कहा, 'हमारी टीमें स्थिति पर नजदीकी निगरानी रख रही हैं और किसी भी देरी को कम करने और हर कदम पर सहायता सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं. IMD ने नागरिकों से सतर्क रहने और अगले कुछ घंटों में भारी बारिश के मद्देनजर सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की है.

मुंबई के अंधेरी, सांताक्रूज, विक्रोली, घाटकोपर, वर्ली में बारिश, सायन और दादर इलाके में लगातार तेज बारिश, मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.

Similar News