मीडिल क्लास नहीं खरीद पाएगा टेस्ला की कार, जानें टैक्स कटने के बाद कितने की मिलेगी
टेस्ला भारत में अपनी एंट्री की तैयारी कर रही है, जहां इसके सबसे किफायती मॉडल की कीमत 35-40 लाख रुपये हो सकती है. आयात शुल्क में कटौती के बावजूद, यह घरेलू ईवी बाजार को ज्यादा प्रभावित नहीं करेगा. कंपनी ने भारत में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है और दिल्ली-मुंबई में लॉन्च की योजना बना रही है, जिससे इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में हलचल मच सकती है.;
टेस्ला भारत में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. एक प्रमुख वैश्विक पूंजी बाजार फर्म सीएलएसए की रिपोर्ट के अनुसार, भले ही हाल ही में इंपोर्ट ड्यूटी में 20 प्रतिशत से कम की कटौती की गई हो, लेकिन टेस्ला के सबसे किफायती मॉडल की शुरुआती कीमत 35 लाख रुपये से 40 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है.
सीएलएसए ने बताया कि अमेरिका में टेस्ला का सबसे सस्ता मॉडल 3 वर्तमान में फैक्ट्री स्तर पर लगभग 35,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 30.4 लाख रुपये) में बिकता है. भारत में इंपोर्ट ड्यूटी में 15-20 प्रतिशत की अनुमानित कमी, रोड टैक्स और बीमा जैसे अन्य खर्चों को जोड़ने के बाद, इसकी ऑन-रोड कीमत अभी भी लगभग 40,000 अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकती है, जो 35-40 लाख रुपये के बराबर होगी.
ये भी पढ़ें :कर्मचारियों से वर्क रिपोर्ट क्यों चाहते हैं एलन मस्क? इस आदेश ने बढ़ाई अमेरिकी की टेंशन
भारतीय बाजार पर नहीं पड़ेगा असर
रिपोर्ट के अनुसार, अगर टेस्ला मॉडल 3 की कीमत महिंद्रा XEV 9e, हुंडई ई-क्रेटा और मारुति सुजुकी ई-विटारा जैसे घरेलू इलेक्ट्रिक वाहनों से 20-50 प्रतिशत अधिक होती है, तो इसका भारतीय ईवी बाजार पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. भले ही टेस्ला 25 लाख रुपये से कम कीमत वाला बजट मॉडल लॉन्च करे, फिर भी रिपोर्ट का मानना है कि यह भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार को बड़े पैमाने पर प्रभावित नहीं करेगा. फिलहाल, भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग चीन, यूरोप और अमेरिका जैसे अन्य बाजारों की तुलना में कम है, इसलिए टेस्ला के प्रवेश से भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों पर बड़ा असर पड़ने की संभावना नहीं है. हालांकि, कंपनी जल्द ही दिल्ली और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों में अपने मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है.
टेस्ला ने शुरू कर दी भर्ती
टेस्ला ने भारत में अपनी भर्ती प्रक्रिया भी आधिकारिक रूप से शुरू कर दी है, जो घरेलू बाजार में इसके लंबे समय से आने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. 18 फरवरी को टेस्ला ने लिंक्डइन पर मुंबई महानगर क्षेत्र में कंज्यूमर एंगेजमेंट मैनेजर के लिए एक नौकरी की भर्ती के बारे में पोस्ट किया.