मिलिए भारत की सबसे महंगी प्रॉपर्टी खरीदने वाली महिला से, कौन हैं लीना तिवारी?

लीना गांधी तिवारी, USV फार्मा की चेयरपर्सन और भारत की सबसे अमीर महिलाओं में से एक, ने मुंबई के वर्ली में 703 करोड़ रुपये में 4 मंज़िलों के दो सुपर-लक्ज़री फ्लैट खरीदे हैं. ये डील भारत की अब तक की सबसे महंगी रियल एस्टेट खरीद है. ग्लाइकोमेट और ईकोस्प्रिन जैसी मशहूर दवाएं बनाने वाली USV की यह अरबपति मालकिन लो-प्रोफाइल रहते हुए भी बड़ी-बड़ी डील्स में सुर्खियां बटोर रही हैं.;

Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

639 करोड़ में दो फ्लैट, 63.9 करोड़ की स्टांप ड्यूटी, और कुल 703 करोड़ की डील, ये भारत के रियल एस्टेट इतिहास की सबसे महंगी खरीद है, और इसके पीछे हैं फार्मा सेक्टर की लो-प्रोफाइल अरबपति लीना गांधी तिवारी. मुंबई के वर्ली इलाके में अरब सागर के किनारे बनी एक 40 मंज़िला सुपर-लक्ज़री टावर की 32वीं से 35वीं मंजिल तक फैली इस संपत्ति ने देशभर की निगाहें खींच ली हैं.

USV की चेयरपर्सन लीना तिवारी देश की सबसे अमीर महिलाओं में गिनी जाती हैं, जिनकी कंपनी ग्लाइकोमेट, ईकोस्प्रिन और रोज़डे जैसी दवाएं बनाती है, जो हर भारतीय घर में आम नाम बन चुके हैं. फिर भी, तिवारी मीडिया से दूर और बेहद शांत स्वभाव के लिए जानी जाती हैं.

उनकी यह रिकॉर्ड-तोड़ खरीदारी न सिर्फ उनकी निजी उपलब्धियों का प्रतीक है, बल्कि यह भी दिखाती है कि भारत में महिला अरबपति अब केवल कॉरपोरेट बैठकों तक सीमित नहीं हैं बल्कि देश की सबसे चर्चित डील्स में भी उनकी मौजूदगी सबसे ऊपर है.

कौन हैं लीना तिवारी?

लीना गांधी तिवारी एक फार्मा सेक्टर की अरबपति व्यवसायी हैं, जो USV प्राइवेट लिमिटेड की चेयरपर्सन हैं. USV एक भारतीय फार्मास्यूटिकल और बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है जिसकी स्थापना 1961 में हुई थी. यह कंपनी डायबिटीज़, कार्डियोवैस्कुलर और क्लीनीकल केयर में दवाएं बनाती है. Forbes 2024 के अनुसार कंपनी की नेटवर्थ $3.9 अरब यानी करीब 32,000 करोड़ रुपये है. कंपनी ग्लाइकोमेट (Glycomet), ईकोस्प्रिन (Ecosprin), रोज़डे (Roseday) जैसी प्रमुख दवाएं बनाती है. तिवारी मीडिया से दूर रहने और लो-प्रोफाइल पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं. उनके पति प्रशांत तिवारी, USV के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, और वो भी अपने शांत और दीर्घकालिक रणनीतिक कौशल के लिए पहचाने जाते हैं.

USV की दवाओं का दबदबा

  • ग्लाइकोमेट (Glycomet): भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली डायबिटीज़ की दवा है. FY24 में इसने 806 करोड़ रुपये की बिक्री की, जो केवल GlaxoSmithKline की Augmentin (820 करोड़ रुपये) से पीछे है.
  • ईकोस्प्रिन (Ecosprin): यह दवा ब्लड थिनर कैटेगरी में खास पहचान रखती है और हृदय रोगियों के लिए जरूरी मानी जाती है.
  • रोज़डे (Roseday): एक प्रमुख स्टेटिन है जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में इस्तेमाल होती है.

निजी जीवन और सामाजिक जुड़ाव

लीना तिवारी को नीता अंबानी की करीबी दोस्तों में गिना जाता है. हालांकि वे सोशल या कॉर्पोरेट पार्टियों में कम ही दिखती हैं. उनकी सोच में पारंपरिक मूल्यों और आधुनिक बिजनेस विज़न का संतुलन दिखता है.

क्यों खास है यह डील?

यह डील भारत में अब तक की सबसे महंगी फ्लैट डील है. मुंबई के वर्ली क्षेत्र में स्थित यह टावर अरब सागर का शानदार व्यू देता है. 703 करोड़ रुपये की डील में अकेले स्टांप ड्यूटी 63.9 करोड़ है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

Similar News