सनातन की गूंज मॉरीशस तक! सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज महाकुंभ में बनेंगे संन्यासी
Mauritius Former judge in Maha Kumbh 2025: सनातन का शांति से गहरा नाता है. जब इंसान दुनिया भर से थक जाता है, तो वह सनातन संस्कार में अध्यात्म को महसूस करना चाहता है. होने वाले महाकुंभ में मॉरीशस सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जगदीश भी संन्यास लेकर शांति के सनातन के रास्ते पर चलने जा रहे हैं.;
Mauritius Former judge in Maha Kumbh 2025: महाकुंभ से कईयों के महामोह भंग हो जाते हैं. उत्तर प्रदेश के संगम तक पर इसकी तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. ये सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है, दुनियाभर के लोग इसका हिस्सा बनते हैं. मॉरीशस सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जगदीश सांसारिक जीवन से सन्यासी की ओर बढ़ना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने महाकुंभ को चुना है.
SC के पूर्व जज जगदीश पंच दशनाम जूना अखाड़े के जरिए संन्यास लेने का एलान किया है. सन्यास लेने में वो अकेले नहीं होंगे, उनके साथ उनकी पत्नी भी शामिल होंगी और संगम के तट पर दोनों डुबकी लगाएंगे. इस बार का महाकुंभ दिग्गजों के सन्यास ग्रहण करने का साक्षी बनेगा. जूना अखाड़े में दुनिया भर से आए कई देशों के लोग संन्यास की दीक्षा लेंगे.
जूना अखाड़े में होगी पूर्व जस्टिस की दीक्षा
जूना अखाड़े की धर्म-ध्वजा के तले पूर्व जस्टिस जगदीश संन्यासी बनने के लिए पांच संस्कार पूरे करेंगे. जूना अखाड़े नेपाल की महामंडलेश्वर स्वामी हेमानन्द गिरि ने बताया कि पूर्व जज जगदीश अपनी पत्नी के साथ संन्यास ग्रहण करेंगे. दीक्षा संस्कार की रस्म जनवरी में ही शुरू की जाएगी.
उन्होंने आगे बताया कि पूर्व जज पिछले कई महीने से बैरागी जीवन जी रहे हैं. अखाड़े की परंपरा के अनुसार पांच गुरु मिलकर जगदीश का दीक्षा संस्कार पूरा कराएंगे. उनके अलावा हंगरी की महिला चिकित्सक ऐना भी महाकुंभ में संन्यासी बनेंगी.
कब और कहां होगा महाकुंभ?
कुंभ मेला संगम (प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम), हरिद्वार में गंगा नदी, नासिक में गोदावरी और उज्जैन में शिप्रा नदी पर आयोजित किया जाता है. महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा। पौष पूर्णिमा से शुरू होने वाला महाकुंभ मेला महा शिवरात्रि पर समाप्त होगा। करीब 12 साल बाद प्रयागराज में कुंभ मेला लग रहा है. इससे पहले 2013 में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया गया था.