Meta के सीईओ ने खरीदी दो नई पोर्शे कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!
मेटा के सीईओ मार्क जुकबर्ग ने अपने और अपनी पत्नी के लिए ब्रांड न्यू कार की खरीदारी की है. इसकी जानकारी खुद जुकरबर्ग ने दी है. वहीं सोशल मीडिया पर इससे संबंधित कुछ पोस्ट और फोटोज भी शेयर की है.;
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने दो ब्रांड न्यू पोर्शे कार की खरीदारी की है. इसकी जानकारी जुकरबर्ग ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते हुए दी है.
अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर दो कार क्यों? तो बता दें कि उन्होंने एक कार अपनी पत्नी प्रिसिला चान के लिए खरीदी है. इसे उन्होंने कस्टमाइज करवाया है. यह पहली बार नहीं है कि जब मार्क ने अपनी पत्नी के लिए ऐसा गिफ्ट खरीदा है. इससे पहले भी अनंत अंबानी की शादी में पहुंचे मार्क और उनकी पत्नी काफी सुर्खियों में आए थे. उस दौरान उनकी घड़ी की काफी चर्चा हुई थी. जिसकी कीमत 1.18 करोड़ रुपये थी.
इनके साथ किया कोलैब
सोशल मीडिया पर अपनी नई पोर्शे 911 GT3 और पोर्शे Cayenne Turbo GT ‘Minivan उनकी पत्नी के लिए खरीदने के बाद जुकरबर्ग ने बताया कि यह यूनकी कारें लग्जरी ऑटोमेकर और वेस्ट कोस्ट कस्टम की साझेदारी में तैयार की गई है. इनकी कीमत की अगर बात की जाए तो बता दें कि पोर्श कैयेन के एंट्री-लेवल मॉडल की कीमत 90,000 डॉलर है. वहीं दूसरी टर्बो जीटी पैकेज की कीमत 100,000 डॉलर की है. इसमें एक अलग इंजन पेश किया गया है. लुक में भी काफी शानदार है.
कुछ हटके कर रहे तैयार
मार्क ने इंस्टाग्राम पर कार की वीडियो और तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि वह किसी नए चीज की खोज कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी प्रीसीला एक मिनिवैन चाहती थी, इसलिए वह इसे तैयार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है एक अच्छा एक्सपीरिएंस देने के लिए वह इस कार में GT3 टूरिंग पेश कर रहे हैं. इसके लिए मार्क ने पोर्शे कंपनी को टैग करते हुए इसे पूरा करने के लिए धन्यवाद भी दिया.
यह कहना गलत नहीं होगा कि मार्क को कारों का भी शौक रखते हैं. क्योंकी इससे पहले उन्हें एक ब्लैक रंग की Acura TSX, एक Volkswagen Golf GTI हैचबैक, एक Honda Fit और Pagani Huayra के साथ भी देखा जा चुका है. यह कारें इटली की स्पोर्ट्स कार हैं. जिनकी कीमत 1 मिलियन से भी अधिक है.