मनमोहन सिंह हुए पंचतत्व में विलीन, आर्थिक सुधारों के 'नायक' को हिंदुस्तान ने नम आंखों से दी विदाई | VIDEO
Manmohan Singh Last Rituals: भारत के आर्थिक सुधारों के क्रांतिकारी माने जाने जाने वाले डॉ. मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में दो कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री रहे. आज उनकी अंतिम यात्रा पर अंतिम दर्शन के लिए भीड़ उमर पड़ी है.;
Manmohan Singh Last Rituals: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली के निगमबोध घाट पर हुआ. पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह निगमबोध घाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
अंतिम यात्रा पर निकले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंचतत्व में हुए विलीन-
डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर अपडेट-
- निगमबोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. हिंदुस्तान के हर नागरिक ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी. अब उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो चुका है.
- निगमबोध घाट पर सभी राजनेताओं की उपस्थिति में पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार के रिवाज शुरू हो गया है.
- भूटान के राजा महामहिम जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भी पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
- निगमबोध घाट पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह श्रद्धांजलि दी. उनके साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी श्रद्धांजलि दी. द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रगान के साथ श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री को आखिरी विदाई देने के लिए सभी उठ खड़े हुए.
- कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निगम बोध घाट पहुंचे.
- निगमबोध घाट पर दिवंगत मनमोहन सिंह को तीनों सेना की ओर से सलामी दी गई. यहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होना है.
- डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज सुबह करीब 11:45 बजे किया जाएगा. पूर्व प्रधानमंत्री का पार्थिव शरीर राष्ट्रीय राजधानी स्थित कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया है.
- केंद्र सरकार ने डॉ. सिंह के सम्मान में पूरे देश में सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान पूरे भारत में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.
- कांग्रेस ने यह भी घोषणा की है कि स्थापना दिवस समारोह समेत पार्टी के सभी आधिकारिक कार्यक्रम अगले सात दिनों तक रद्द रहेंगे और 3 जनवरी को फिर से शुरू होंगे.
- दिल्ली के रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग), निषाद राज मार्ग, बुलेवार्ड रोड, एसपीएम मार्ग, लोथियन रोड और नेताजी सुभाष मार्ग सहित सड़कों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रतिबंध लागू रहेंगे.
- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूर्व प्रधानमंत्री के लिए अपना मैसेज भेजा है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'जिल और मैं भारत के लोगों के साथ मिलकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं. आज अमेरिका और भारत के बीच अभूतपूर्व स्तर का सहयोग प्रधानमंत्री की रणनीतिक दूरदर्शिता और राजनीतिक साहस के बिना संभव नहीं हो पाता.'
- केंद्र सरकार ने मनमोहन सिंह के मेमोरियल के लिए यमुना किनारे जगह देने का एलान किया है. इसकी मांग कांग्रेस पार्टी ने सरकार से की थी.
- मनमोहन सिंह का गुरुवार रात को 92 वर्ष की आयु में उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया. पिछले कुछ महीनों से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था.
- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम सहित कई वर्ल्ड लीडर्स ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है.